देहरादून: पिछले लंबे समय से अपना इस्तीफा देकर गैरहाजिर चल रहे प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों पर अब शासन ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. शासन अब इन सभी के त्यागपत्रों को मंजूर करने जा रहा है. जिसके बाद डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे अस्पतालों में नए डॉक्टरों की भर्ती की जा सकेगी.
दरअसल, शासन ने कुछ समय पहले गायब डॉक्टरों की जांच करवाई गई. जिसमें मालूम चला कि कई डॉक्टर अस्पतालों में लंबे समय से गए ही नहीं हैं. दस्तावेज खंगाले गए तो पता चला कि इनमें से कई ऐसे हैं, जो विभाग को त्यागपत्र थमा कर चले गये हैं. इन्होंने शासन से त्यागपत्र स्वीकृत होने का इंतजार तक नहीं किया.