उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनेशन अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर DM ने जताई नाराजगी, दिए ये सख्त निर्देश - देहरादून जिलाधिकारी

देहरादून डीएम सी. रविशंकर ने पंडित दीनदयाल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी कोरोनेशन अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.

कोरोनेशन अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण.

By

Published : Oct 23, 2019, 1:48 PM IST

देहरादून: जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने पंडित दीनदयाल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सरकारी कोरोनेशन अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई है. वहीं, इसे लेकर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं.

पढ़ें-मसूरी बंद के मुद्दे पर पालिका और प्रशासन के बीच तनातनी

दरअसल, जिलाधिकारी सी. रविशंकर बीते मंगलवार को पंडित दीनदयाल राजकीय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के खानपान और उन्हें दिए जा रहे उपचार की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में विभिन्न अव्यवस्थाओं पर अपनी भारी नाराजगी जाहिर की. वहीं निरीक्षण के दौरान सी. रविशंकर ने वॉर्डों और शौचालयों में सफाई व्यवस्था नहीं होने पर सीएमएस को फटकार लगाई.

इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्त-व्यस्त पार्किंग डिस्प्ले बोर्ड ,परिसर में बिखरे सामान ,दवाओं और इलाज की रेट लिस्ट को व्यवस्थित करने और अपडेट करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने पंडित दीनदयाल चिकित्सालय और गांधी शताब्दी चिकित्सालय की प्रबंध समिति की बैठक में मेडिकल ऑडिट करवाते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details