देहरादून: DM आर राजेश कुमार ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य उचित गुणवत्ता के साथ समय से और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए. इसके अलावा उन्होंने तिब्बती मार्केट और परेड ग्राउंड के पीछे न्यू लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्केट में 10 दिन के भीतर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं.
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि वो यातायात की स्थिति को ध्यान में रखकर ड्रेनेज और सीवरेज के लिए सड़क खुदाई काम शुरू कराएं. इस दौरान तिब्बती समुदाय के व्यापारियों ने जिलाधिकारी के समक्ष तिब्बती मार्केट में व्याप्त कई समस्याओं को उठाया, जिसपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को व्यापारियों की समस्या का जल्द समाधान करने को कहा. वहीं, उन्होंने परेड ग्राउंड के पीछे बनाए जा रहे पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उनहोंने पार्किंग निर्माण कार्य 10 दिनों के भीतर शुरू कराने के निर्देश दिए.