उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का DM ने किया निरीक्षण, तेजी लाने के निर्देश

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उचित गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Dehradun
डीएम ने लिया निर्माण कार्यों का जाएजा

By

Published : Aug 24, 2021, 9:06 PM IST

देहरादून: DM आर राजेश कुमार ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य उचित गुणवत्ता के साथ समय से और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए. इसके अलावा उन्होंने तिब्बती मार्केट और परेड ग्राउंड के पीछे न्यू लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया. वहीं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्केट में 10 दिन के भीतर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं.

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि वो यातायात की स्थिति को ध्यान में रखकर ड्रेनेज और सीवरेज के लिए सड़क खुदाई काम शुरू कराएं. इस दौरान तिब्बती समुदाय के व्यापारियों ने जिलाधिकारी के समक्ष तिब्बती मार्केट में व्याप्त कई समस्याओं को उठाया, जिसपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को व्यापारियों की समस्या का जल्द समाधान करने को कहा. वहीं, उन्होंने परेड ग्राउंड के पीछे बनाए जा रहे पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उनहोंने पार्किंग निर्माण कार्य 10 दिनों के भीतर शुरू कराने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:धामी सरकार ने पेश किया 5720 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 7 विधेयक सदन से पास

वहीं, जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों से क्षेत्र में गंदगी, जलभराव और संपर्क रास्ते में राहगीरों को आने-जाने सहित कई तरह की शिकायतें कई दिनों से मिल रही थीं. इसीलिए उन्होंने क्षेत्र में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि लोनिवि, नगर निगम और स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों को लोगों का ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों से कहा गया है कि वो स्वयं उपस्थित रहकर पूर्ण पारदर्शिता और उचित गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य तेजी से कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details