उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीएम रविशंकर का मसूरी का दौरा, विभागीय अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण - dehardun dm

देहरादून जिलाधिकारी सी रविशंकर ने नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग, पेयजल जल निगम, शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ मसूरी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

सी. रविशंकर का मसूरी दौरा.

By

Published : Jul 8, 2019, 12:08 AM IST

मसूरीःदेहरादून जिलाधिकारी सी रविशंकर एक दिवसीय मसूरी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मसूरी में होने वाली संभावित 19 पर्वतीय राज्यों के मुख्यमंत्रियों के एक कार्यक्रम को लेकर जानकारी जुटाई. साथ ही इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ नगर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

डीएम रविशंकर ने किया मसूरी का दौरा.

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार 19 पर्वतीय राज्यों के मुख्यमंत्रियों का जुलाई के अंतिम सप्ताह में मसूरी में सेमिनार आयोजित होने की संभावना है. जिसमें पर्वतीय राज्यों के विकास और अन्य नीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी. इस क्रम में रविवार को जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने मसूरी पहुंचकर नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग, पेयजल जल निगम, शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ नगर का दौरा किया.

ये भी पढ़ेंःMLA जोशी ने राज्यसभा सांसद को लिखा पत्र, नैनी-दून एक्सप्रेस में AC कोच बढ़ाने की मांग

इस दौरान उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर किए जा रहे कार्यों के साथ पार्किंग, स्वास्थ्य और यातायात व्यवस्था की भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने मसूरी कैंपटी रोड स्थित गड्डी खाना डंपिंग जोन का भी निरीक्षण किया. डीएम ने मसूरी-देहरादून मार्ग के कई मोड़ों के साथ जलभराव वाली जगहों का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को इसका समाधान निकालने के निर्देश दिए. साथ ही लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के पोलो ग्राउंड और जेडब्ल्यू मैरियट होटल का भी निरीक्षण किया.

वहीं, डीएम सी रविशंकर ने कहा कि मसूरी में पार्किंग, पेयजल, यातायात और सीवरेज की समस्याओं को जल्द समाधान करने को लेकर अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. मॉनसून के दौरान आने वाली दिक्कतों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी की गई है. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं और पर्यटक को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details