देहरादून: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान (एनआईओएस) से डीएलएड करने वालों के सामने प्रदेश में असमंजस की स्थिति खड़ी हो गई है. दरअसल, शिक्षा विभाग की बेसिक अध्यापक सेवा नियमावली के अनुसार बेसिक शिक्षक के तौर पर कार्यरत होने के लिए 2 साल का डीएलएड बीएड टीईटी होना अनिवार्य है.
लेकिन जो लोग राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान से डीएलएड कर रहे हैं, उन्हें संस्थान से 18 महीने का ही डीएलएड कराया जा रहा है. ऐसे में डीएलएड होने के बावजूद प्रदेश में कई डिग्री धारण बेसिक शिक्षक भर्ती से वंचित रह जा रहे हैं. इस मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि पूरा मामला उनके संज्ञान में है. जल्द ही इस संबंध में कोई हल निकाला जाएगा.