उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून हुनर हाट मेले में दिख रही विभिन्न राज्यों की झलक, जमकर लुत्फ उठा रहे लोग - diversity of india showing in dehradun hunar haat

देहरादून में आयोजित हो रहा हुनर हाट मेले में कई राज्यों के क्राफ्ट और संस्कृति को देखने का मौका मिल रहा है. यह मेला बन्नू स्कूल के ग्राउंड में आगामी 7 नवंबर तक चलेगा. जिसका लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.

dehradun
देहरादून हुनर हाट

By

Published : Nov 2, 2021, 9:29 AM IST

Updated : Nov 2, 2021, 7:34 PM IST

देहरादून:भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा देहरादून में आयोजित हो रहा हुनर हाट मेला इन दिनों मुख्य आकर्षण बना हुआ है. इस मेले देश के अलग-अलग हिस्सों की कारीगरी और हुनर की झलक देखने को मिल रही है. इस हाट पर मिलने वाले उत्पाद लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं. देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट...

देहरादून में लगे इन हुनर हाट मेले में आप घूमने फिरने के साथ ही विभिन्न राज्यों के क्राफ्ट और हैंडलूम से मुखातिब हो सकते है. इसके अलावा अगर आपको इन राज्यों के खानपान का जायका लेना है तो यह जगह आपके लिए मुफीद है.

देहरादून हुनर हाट मेले में दिख रही विभिन्न राज्यों की झलक.

इस हुनर हाट मेले का आयोजन भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा किया गया है. जिसका उद्घाटन खुद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से किया था. यह मेला बन्नू स्कूल के ग्राउंड में आगामी 7 नवंबर तक चलेगा.

पढ़ें-भारत-चीन सीमा पर 'शिवोत्सव' का आयोजन, 11,000 फीट की ऊंचाई पर रचा नया कीर्तिमान

वहीं, हुनर हाट मेले में आप बंगाल से लेकर राजस्थान तक और कश्मीर से लेकर केरल तक की कारीगरी देखने को मिलेगी. साथ ही अगर आप इन राज्यों के क्राफ्ट और संस्कृति से रूबरू होना चाहते हैं. तो यह मेला आपको खूब पसंद आएगा. इतना ही नहीं हाट मेले में कई जगहों पर आपको सेल्फी प्वाइंट मिलेंगे. जहां पर आप सुंदर सी तस्वीर ले सकते हैं.

इसके अलावा 'मेरा गांव' थीम के तहत आपको देश के कोने-कोने का जायका भी चखने को मिलेगा. यहां पर आप देश के अलग-अलग कोने में मिलने वाला लोकप्रिय फूड का लुत्फ उठा सकते हैं. बात चाहे बिहार के लिट्टी चोखे की हो या फिर पंजाब के सरसो के साग की. इस वन स्टॉप प्वाइंट पर आपको सब कुछ उपलब्ध होगा.

Last Updated : Nov 2, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details