मसूरी: प्रदेश में 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके साथ ही मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह है. प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं से मतदान करने के लिए लगातार अपील की जा रही है. इसी के चलते मसूरी के ब्रेंटवुड होटल और रिसॉर्ट के मैनेजमेंट ने भी एक अनोखी पहल की है. होटल मैनेजमेंट ने मतदाताओं को मत का प्रयोग करने के बाद खाने पर 2 दिनों तक 10 प्रतिशत डिस्काउंट देने की बात कही है.
लोकसभा चुनावः वोटिंग की स्याही दिखाएं, खूब डिस्काउंट पाएं - राजनीतिक समाचार
मसूरी के ब्रेंटवुड होटल और रिसॉर्ट के मैनेजमेंट ने भी एक अनोखी पहल की है. होटल मैनेजमेंट ने मतदाताओं को मत का प्रयोग करने के बाद खाने पर 2 दिनों तक 10 प्रतिशत डिस्काउंट देने की बात कही है.
ब्रेंटवुड होटल और रिसॉर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप साहनी ने बताया कि प्रदेश में अन्य हिमालय राज्य जैसे- नागालैंड, त्रिपुरा और सिक्किम की तुलना में मतदान प्रतिशत काफी कम है. उत्तराखंड का मतदान प्रतिशत में 30वां स्थान है. 2004 में 48.07 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं 2009 के चुनाव में 53.43 प्रतिशत और 2014 के चुनाव में 61.6 प्रतिशत मतदान हुआ. साथ ही मैनेजमेंट ने ईटीवी भारत के माध्यम से सभी देशवासियों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है.
मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप साहनी ने बताया कि मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मसूरी, देहरादून के होटल, रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट में मतदाताओं को मतदान करने के बाद अंगुली में लगे नीला निशान दिखाना होगा. इसके बाद होटल में खाना खाने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा.