देहरादून: चकराता रोड स्थित बिंदाल पुल और किशननगर चौक के निकट स्थित शराब की दुकान नहीं खुलने से लोगों को मायूस लौटना पड़ा है. शराब के शौकीन सोमवार सुबह 7:00 बजे से ही दुकानों के सामने शराब खरीदने के लिए खड़े थे. सवेरे 10 बजे तक दुकान नहीं खुलने के बाद इंतजार करते लोग मायूस होकर खाली हाथ लौट गए.
बता दें कि, चकराता रोड स्थित बिंदाल पुल और किशननगर चौक के निकट शराब की दुकान खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. जबकि, घंटाघर और आरा घर की दुकानों में सुबह से ही भीड़ भाड़ देखने को मिली. ऐसे में शराब की दुकान नहीं खुलने से लोगों को मायूस लौटना पड़ा है. इस दौरान चकराता रोड स्थित शराब की दुकान पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए 2 पुलिसकर्मी भी पहुंचे. इस दौरान पुलिसकर्मियों से लोग शराब की दुकान खोले जाने को लेकर सवाल जवाब करते रहे.