उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेजों में 1,383 स्टॉफ नर्सों की होगी भर्ती, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कसी कमर - देहरादून हिंदी समाचार

उत्तराखंड में यह पहला मौका है जब राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्टॉफ नर्सों की सीधी भर्ती होने जा रही है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेजों की तरफ से रिक्त पदों को लेकर जानकारी देने मिलने के 1,383 रिक्त पदों पर स्टॉफ नर्सों की भर्ती करने की तैयारी कर ली है.

dehradun
स्टॉफ नर्सों की होगी भर्ती

By

Published : Feb 8, 2021, 1:12 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में स्टॉफ नर्सों की भर्ती के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. राज्य में चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से इसके लिए 1,383 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को भी भेज दिया गया है. लिहाजा राज्य में जल्द ही स्टॉफ नर्सों की भर्ती का फायदा अभ्यर्थियों को होने वाला है.

उत्तराखंड में यह पहला मौका है जब राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्टॉफ नर्सों की सीधी भर्ती होने जा रही है. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने मेडिकल कॉलेजों की तरफ से रिक्त पदों को लेकर जानकारी देने मिलने के 1,383 रिक्त पदों पर स्टॉफ नर्सों की भर्ती करने की तैयारी कर ली है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग इससे पहले ही राज्य में नर्सों की भर्ती की प्रक्रिया चला रहा है. इस समय प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के लिए 1,238 स्टॉफ नर्सों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं.

ये भी पढ़ें: चमोली के जिस रैंणी गांव से शुरू हुई आपदा की कहानी, जानें उसका इतिहास

राज्य में स्टॉफ नर्सों की भर्ती को लेकर जिस तरह स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया को आगे बढ़ा रखा है, उसके बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को स्टॉफ नर्स के रूप में सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा. सबसे खास बात यह है कि इस भर्ती के बाद प्रदेश में अब अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्टॉफ नर्सों की कमी को दूर किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details