उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमालयन कॉन्क्लेव की तैयारियां का डीआईजी ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - मसूरी में होगा हिमालयन कॉन्क्लेव

जिले में हिमालयन कॉन्क्लेव के आयोजन को लेकर तमाम तरह की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान डीआईजी ने सभी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

डीआईजी ने लिया सुरक्षा का जायजा

By

Published : Jul 27, 2019, 10:12 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में 28 जुलाई यानी कल को आयोजित होने वाले हिमालयी राज्यों के कॉन्क्लेव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस दौरान डीआईजी करण सिंह और एसपी सिटी श्वेता चौबे ने सभी तैयारियों का जायजा लिया. वहीं सुरक्षा में तैनात सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहने के निर्देश भी दिए गए.

डीआईजी ने लिया सुरक्षा का जायजा

वहीं देहरादून जॉली ग्रांट से मसूरी सवाय होटल तक करीब 40 गाड़ियों की फ्लीट का रिहर्सल किया गया, जिसका नेतृत्व डीआईजी सुरक्षा व्यवस्था करण सिंह ने किया. इस दौरान कॉन्क्लेव को लेकर मसूरी में साफ- सफाई की व्यवस्थाओं के साथ मुख्य चौराहों को फूलों और गमलों से सजाया जा रहा है, सड़कों को भी दुरुस्त कर लिया गया है.

मीडिया से बात करते हुए डीआईजी सुरक्षा व्यवस्था करण सिंह ने बताया कि कॉन्क्लेव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर लिए गए हैं. वह मसूरी में कार्यक्रम स्थल पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल सहित पुलिस की विशेष टीमों को तैनात कर दिया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड के लोकगीतों को नई पहचान दे रहे युवा, कार्यक्रम में पहाड़ी गानों और डांस से बांधा समां

इस दौरान उन्होंने कहा कि मसूरी में लगातार बारिश होने से व्यवस्थाओं में कुछ दिक्कतें जरूर आ रही है, लेकिन उनसे निपटने के लिए भी हर संभव तैयारियां की जा रही हैं. बता दें कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर भूस्खलन वाले क्षेत्रों के पास जेसीबी को तैनात किया गया है, जिससे अगर भूस्खलन होता है तो तत्काल सड़क को साफ कर लिया जाए.

ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए भी स्पेशल प्लान तैयार किया गया है, जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. उधर डीआईजी ने बताया कि बारिश के मौसम को देखते हुए सभी वीवीआईपी हवाई मार्ग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट तक आएंगे और वहां से सभी लोग सड़क मार्ग से मसूरी पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details