देहरादून:राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की लेटलतीफी के कारण शहर में ट्रैफिक व्यवस्था इन दिनों बदहाल स्थिति में नजर आ रही है. राजधानी के कई हिस्से में सड़कों पर निर्माण कार्य के चलते लंबी-चौड़ी खुदाई होने के चलते आवाजाही बंद होने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शहर की मुख्य लाइफलाइन सड़कों पर होने वाले निर्माण कार्यों को तय समय अवधि 31अक्टूबर 2020 तक पूरा न करने के चलते भी यातायात की हालत हर दिन बिगड़ती जा रही है. ऐसे में देहरादून पुलिस द्वारा स्मार्ट सिटी लिमिटेड को पत्र लिखकर तय समयावधि पर कार्य ना होने पर नाराजगी जताई है.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की लेटलतीफी से ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल, दून पुलिस ने लिखा पत्र - Dehradun Police wrote a letter to Smart City Limited
राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. लेकिन तय समय पर निर्माण कार्य अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दून पुलिस ने लिखा शिकायत पत्र
साथ ही इस बात की भी हिदायत दी गई है कि आगे से मार्ग निर्माण कार्य के लिए अवरुद्ध हो उसकी तमाम जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दी जाए.ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को कुछ हद तक बहाल किया जा सकें. इतना ही नहीं स्मार्ट सिटी को पत्र में यह भी बताया गया है कि जल्द से जल्द आगामी त्योहारी सीजन में शहर की मुख्य सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्य को पूरा किया जाए. ताकि यातायात व्यवस्था बहाल की जा सके.
राजधानी के इन मुख्य मार्गों पर हो रहा है सबसे ज्यादा यातायात बाधित
- यूकेलिप्टस से बेनी बाजार के मध्य.
- सी.जे.एम. तिराहा से तिब्बती मार्केट लैंसडाउन चौक की तरफ.
- मनोज क्लीनिक से एमकेपी चौक तक.
- तहसील चौक से दून चौक.
- एमकेपी चौक से द्वारका स्टोर तक.
- एमकेपी चौक से सीएमआई तिराहा आराघर तक.
- बुद्धा चौक से दर्शन लाल चौक तक.
- बुद्धा चौक से लैंसडाउन चौक तक.
पुलिस के मुताबिक शहर में कई ऐसे इलाके हैं जहां स्मार्ट सिटी द्वारा सड़कों पर निर्माण कार्य हो रहा हैं. लेकिन उस विषय में ट्रैफिक पुलिस से सूचना न देकर कोई आपसी सामंजस्य नहीं बनाया जा रहा है. ऐसे में सड़कों के लगातार बाधित होने के चलते ट्रैफिक आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के तहत दून पुलिस प्रशासन द्वारा स्मार्ट सिटी को पत्र लिखकर बताया गया है कि वह ट्रैफिक एसपी से सामंजस्य से बनाकर ही निर्माण कार्य करें. ताकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चलते अवरुद्ध होने वाले शहर के मार्गों पर आवाजाही के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं बनाई जा सके.
तय समयावधि पर सड़कों का हो निर्माण कार्य: डीआईजी
वहीं, देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने भी माना कि जिस तरह से इस समय अवधि पर शहर के मुख्य लाइफलाइन सड़कों पर निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. उसके चलते लगातार ट्रैफिक बाधित हो रहा है. ऐसे में एसपी ट्रैफिक को निर्देशित किया गया है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अधिकारियों से विशेष तौर पर सामंजस्य बनाकर बैठक की जाए. ताकि कौन-कौन से मुख्य मार्ग निर्माण के चलते बाधित रहेंगे. उसके दूसरी वैकल्पिक मार्गों को अपनाकर ट्रैफिक को बहाल किया जा सकें. इतना ही नहीं तय समयअवधि से जो काम पूरे नहीं हुए हैं, उसके चलते शहर में ट्रैफिक के दृष्टिगत कई समस्याएं सामने खड़ी हो रही है. ऐसे में एसपी ट्रैफिक को स्मार्ट सिटी लिमिटेड से सामान्य से बनाने के लिए निर्देशित किया गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
Last Updated : Nov 3, 2020, 7:33 PM IST