उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DGP ने 'लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड' ऐप किया लॉन्च, युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने में मिलेगी मदद - डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय

डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय में 'लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड' मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है.

Uttarakhand Police
'लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड' मोबाइल ऐप

By

Published : Jun 23, 2020, 8:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस युवाओं को नशे से दूर करने के लिए 22 से 28 जून तक ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मना रही है. इसी क्रम में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय में 'लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड' मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है.

इस एप के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान को छिपाते हुए अपने आसपास हो रहे ड्रग्स संबंधी गतिविधियों की सूचना फोटो सहित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स को भेज सकते हैं. इस ऐप के जरिए उत्तराखंड पुलिस अभिभावकों, शिक्षकों, स्टूडेंट्स और युवाओं को उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है.

DGP ने 'लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड' ऐप किया लॉन्च

ये भी पढ़ें:चीनी ऐप के जरिए हो सकता है साइबर अटैक, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचें

इस अवसर पर डीजीपी ने एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा किए गए कार्यों और नशे के खिलाफ विभिन्न अवसरों पर आयोजित किए गए जागरूकता अभियान से संबंधित एक पुस्तिका का विमोचन भी किया. इस दौरान डीजीपी ने आम जनता से अपील करते हुए ड्रग्स संबंधी सूचनाएं एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के हेल्पलाइन नंबर 0135-2656202 और व्हाट्सएप नंबर 9412029536 के माध्यम से देने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details