देहरादून: उत्तराखंड पुलिस युवाओं को नशे से दूर करने के लिए 22 से 28 जून तक ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मना रही है. इसी क्रम में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय में 'लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड' मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है.
इस एप के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपनी पहचान को छिपाते हुए अपने आसपास हो रहे ड्रग्स संबंधी गतिविधियों की सूचना फोटो सहित एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स को भेज सकते हैं. इस ऐप के जरिए उत्तराखंड पुलिस अभिभावकों, शिक्षकों, स्टूडेंट्स और युवाओं को उपयोगी और महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है.