देहरादून:पुलिस लाइन में आयोजित सम्मेलन कार्यक्रम में नवनियुक्त डीजीपी अशोक कुमार ने जिले के कर्मचारियों व अधिकारियों से जुड़ी उनकी समस्याओं पर सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि, पीड़ितों की सुनवाई न करने और भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. भ्रष्टाचारी पुलिस प्रभारियों को किसी थाना-चौकी का चार्ज भी नहीं दिया जाएगा.
डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों से सीधा संवाद किया. तनाव में रहने वाले पुलिस कर्मियों की समस्याओं का निदान का दावा
वहीं, उत्तराखंड पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों से जुड़ी तमाम समस्याओं को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में यह भी प्रयास रहेगा कि ड्यूटी में तैनात कर्मी कैसे तनाव मुक्त होकर अपनी जिम्मेदारी को निभाएं. इतना ही नहीं, पुलिस कर्मियों की शिकायतें और समस्याओं का समाधान कर उनके परिवार और वेलफेयर में बेहतर सुविधा देकर अच्छी पुलिसिंग की तरफ उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा.
DGP अशोक कुमार का सख्त संदेश. पुलिस कर्मचारियों की समस्या हफ्तेभर में होगी हल
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उन्होंने पदभार संभालते ही पुलिस कर्मियों की समस्याओं और शिकायतों को लेकर पुलिस जन समाधान समिति का गठन कर दिया है, जिसमें सीधे ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जाएगी. इसकी समीक्षा वह खुद हर सप्ताह करेंगे. अशोक कुमार ने कहा कि उनका मकसद राज्य की पुलिस को देश की सर्वोच्च पुलिस के स्थान पर लाने का है, इसी के तहत वह आगामी दिनों में राज्य के सभी जिलों में जाकर सम्मेलन कार्यक्रम के जरिये पुलिसकर्मियों से सीधे रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे.