देहरादून:पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रदेश के सभी पुलिस कप्तान, डीआईजी और आलाधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की. इस दौरान डीजीपी नेह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और इनामी बदमाशों की धरपकड़ को लेकर 1 दिसंबर से अभियान चलाने के निर्देश दिए.
DGP अशोक कुमार ने आलाधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- ह्यूमन ट्रैफिकिंग और इनामी बदमाशों के खिलाफ हो एक्शन
डीजीपी अशोक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी पुलिस कप्तान, डीआईजी और आलाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को 1 दिसंबर से ह्यूमन ट्रैफिकिंग और इनामी बदमाशों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए.
बैठक में डीजीपी ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले और इनामी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. डीजीपी ने देहरादून सहित कई जनपदों में अवैध स्पा सेंटर में मानव तस्करी को लेकर सीसीटीवी की अनिवार्यता, साथ ही वहां फाइनेंसियल इन्वेस्टिगेशन पर फोकस करने के निर्देश पारित किए. वहीं, दूसरी ओर फरार इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए 1 दिसंबर से युद्ध स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:महल सिंह हत्याकांड: मुख्य आरोपी के घर की कुर्की, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने की कार्रवाई
बैठक में डीजीपी ने इन बिंदुओं पर दिए दिशा निर्देश
- डीजीपी ने बैठक में मानव तस्करी मामले में आईपीसी की धारा 370/371/372 में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं, स्पा सेंटरों में सीसीटीवी लगाने और रजिस्टर अनिवार्य रूप से मेंटेन करने के निर्देश दिए. मानव तस्करी प्रकरणों में अशोक कुमार ने डिजिटल एवं फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन पर फोकस करने को कहा.
- ट्रांसजेंडर एक्ट 2020 में प्रदत्त अधिकारों को पुलिसकर्मियों के मध्य प्रचारित करने के आदेश. वही ट्रांसजेंडर एक्ट में दिए गए अधिकारों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश.
- 1 दिसंबर 2022 से इनामी वांटेड अपराधियों के खिलाफ विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जायेगा. वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित करने और बदमाशों को इनामी घोषित करने की प्रक्रिया में विवेचनाओं को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. कुख्यात अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के लिए संबंधित क्षेत्राधिकारी के कार्यों की समीक्षा के लिए परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक को निगरानी करने आदेश.
- जनता की शिकायतों का मौके पर ही त्वरित समाधान के लिए पुलिस मोबाइल यूनिट्स के रूप में काम कर रही हाईवे एवं सिटी पेट्रोल को और अधिक सुदृढ़ किए जाने के निर्देश. इन मोबाइल यूनिट्स का उपयोग प्राथमिकता के आधार पर केवल डायल 112 की शिकायतें और अन्य ऑपरेशनल कार्यों में करने पर जोर दिया जाए.
- स्कूल, कॉलेज और सरकारी विभागों में साइबर सुरक्षा, एंटी ड्रग्स जागरुकता अभियान के दौरान प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस एप को भी प्रचारित करने के दिशा निर्देश.
- गौरा शक्ति ऐप के अंतर्गत महिलाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा का प्राविधान किया गया है. ऐसे में रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाएं नजदीकी थाने के महिला हेल्प डेस्क से कनेक्टेड रहेगी. ताकि जरूरत के समय महिला, हेल्प डेस्क से संपर्क कर मदद प्राप्त कर सके.