देहरादून: शांतिकुंज प्रमुख पर लगे दुष्कर्म के आरोप को लेकर उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से बड़ा बयान सामने आया है. शांतिकुंज जैसे बड़े संस्थान प्रमुख के खिलाफ निष्पक्ष जांच पर उठे सवाल के जवाब में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है कि आजतक किसी भी दबाव को नहीं माना गया हैं. ऐसे दबाव का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि आरोपों के आधार पर कानूनानुसार मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.
एक विशेष टीम करेगी निष्पक्ष जांच
इस मामले में महानिदेशक अशोक कुमार ने साफ़ तौर पर कहा कि अभी तक की मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला ने दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है. अगले दो से तीन दिनों में एफआईआर ट्रांसफर होकर हरिद्वार के संबंधित थाने में दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी को निर्देशित किया गया है. इस संबंध में तथ्यों के आधार एक विशेष टीम द्वारा पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी.
उधर, शांतिकुंज जैसे विश्व विख्यात संस्था के अध्यक्ष के खिलाफ निष्पक्ष जांच को लेकर उठे सवालों पर जवाब देते हुए डीजी अशोक कुमार ने कहा कि किसी भी तरह के दबाव में आने का सवाल ही पैदा नहीं होता. साक्ष्य और सबूतों के आधार पर हर हाल में निष्पक्ष रूप से जांच होगी, वे इस बात की गारंटी लेते हैं.
हालांकि डीजी अशोक कुमार ने निष्पक्ष जांच पर सवाल उठाने वाले लोगों को जवाब देते हुए कहा कि ऐसे तो इस घटना पर 10 साल बाद ही क्यों मुकदमा दर्ज कराया गया है, ऐसे तो कई तरह के अन्य सवाल भी उठते हैं. लेकिन उत्तराखंड पुलिस इस मामले में जांच, सबूत और पर्याप्त तथ्यों के आधार पर हर हाल में निष्पक्ष जांच की जाएगी.