देहरादून/धनौल्टी:उत्तराखंड में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अधिकांश जनपदों में डेंगू की मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य महकमे के मुताबिक, अकेले देहरादून में ही 90 प्रतिशत डेंगू के मामले समाने आए हैं. वहीं, अब सूब में डेंगू पीड़ितों की संख्या 613 पहुंच गई है. वहीं, मैदानी इलाकों के बाद डेंगू पहाड़ी क्षेत्रों में भी पैर पसार रहा है. टिहरी के धनौल्टी में भी एक डेंगू से पीड़ित मरीज की पुष्टि हुई है. जिसका टिहरी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पढ़ें:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की भी होनी चाहिए CBI और ED जांचः कांग्रेस
बता दें कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य महकमे ने सभी जिला अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है. साथ ही सभी अस्पतालों में डेंगू पीड़ितों के लिए एक अलग वॉर्ड बनाने के लिए भी कहा है. ताकि डेंगू पीड़ितों को अस्पताल में बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके. वहीं, अबतक डेंगू से प्रदेश में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां सबसे अधिक 599 मरीजों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
वहीं, डेंगू से जागरुकता को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है. जिसके तहत इन जागरुकता अभियान में सरकारी स्कूलों को भी शामिल किया गया है. इसी कड़ी में बुधवार को कण्डीसौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बाजार में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों का डेंगू के प्रति जागरुक किया.