विकासनगर: हरबर्टपुर नगर पालिका क्षेत्र में लगातार पॉलीथीन का प्रयोग हो रहा है. प्रतिबंध के बावजूद भी नगर पालिका प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है.
वहीं, हरबर्टपुर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत सहारनपुर मार्ग, देहरादून मार्ग, पोंटा मार्ग पर लगे सब्जी के रेडी ठेले वाले बेखौफ होकर पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं, दुकानदार ग्राहकों को पॉलिथीन बैग में फल, सब्जी विक्रय करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बावजूद नगर पालिका परिषद मौन साधे हुए है.