देहरादून:शिक्षा विभाग के अधिकारी विभागीय मंत्री के आदेशों का कितना पालन करते हैं इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली. उत्तराखंड में अशासकीय विद्यालयों को फंड पूर्ण रूप से नहीं दिए जाने का आदेश दिया गया था. बावजूद इसके इन आदेशों पर अमल नहीं किया जा रहा है. हालत यह है कि खुद शिक्षा मंत्री ने अशासकीय विद्यालयों में फंड के दुरुपयोग पर मुख्यमंत्री से बात कर आदेशों का पालन न करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.
अशासकीय विद्यालयों में फंड के दुरुपयोग का मामला एक बार फिर सामने आया है. बता दें कि साल 2017 में विद्यालयों द्वारा फंड के दुरुपयोग पर रोक के लिए अशासकीय विद्यालयों को पूरा फंड नहीं दिए जाने का आदेश जारी किया गया था, बावजूद इसके प्रदेश में छह हाई स्कूल और 12 इंटरमीडिएट विद्यालयों को पूरा फंड दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.