ऋषिकेश:हरिद्वार में आगामी महाकुंभ 2021 को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. आज उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ऋषिकेश पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई विभागों के अधिकारियों के साथ पार्किंग और कैंपिंग की व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया.
उपमेलाधिकारी ने कुंभ मेले की तैयारियों का किया निरीक्षण. गौरतलब है कि हरिद्वार महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए मेला प्रशासन जुटा हुआ है. जिसको लेकर आज उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश पहुंचे.जहां उन्होंने ऋषिकेश में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज का मैदान चंद्रभागा नदी के साथ-साथ कई स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किए. कुंभ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं. इसको लेकर मेला प्रशासन अभी से तैयारी कर रहा है.
जिससे मेला में आने वाले श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो. इसके लिए ऋषिकेश के कई जगहों पर पार्किंग या फिर कैंपिंग की व्यवस्था की जानी है. इसलिए पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही जिन अधिकारियों की मेले के दौरान ड्यूटी रहेगी, उनके लिए भी कैंपिंग की व्यवस्था भी की जा रही है. वहीं, कुंभ के दौरान पुलिस के अस्थायी थाने और चौकियां बनाए जाने के लिए भूमि भी चिन्हित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :खुद के खर्चे से शुरू किया था स्वच्छता अभियान, लेकिन जिम्मेदारों से नहीं मिली मदद
उप मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि भरत मंदिर स्कूल का मैदान मेंं सेक्टर मजिस्ट्रेट और विभिन्न अधिकारियों के लिए कैंपिंग व्यवस्था की जाएगी.इसके साथ ही चंद्रभागा नदी में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश स्थित सभी स्नान घाटों का भी उनके द्वारा पूर्व में निरीक्षण किया जा चुका है.