देहरादून:उत्तराखंड में पिछले डेढ़ महीने में तेजी से बढ़ी डेंगू पीड़ितों की संख्या ना केवल आम लोगों में भय पैदा कर रही है, बल्कि स्वास्थ्य महकमे में भी चिंता की लकीरें हैं. जिसको देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षा विभाग को स्कूलों में खास एहतियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं.
उत्तराखंड में पिछले डेढ़ महीने डेंगू के लिहाज से बेहद संवेदनशील रहे हैं. राज्य में अबतक करीब ढाई सौ से ज्यादा डेंगू के मरीजों के होने की बात कही जा रही है. जिसमें देहरादून में ही अकेले 230 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर इस तरह की स्थिति से खासा चिंतित है. जिसके बाद अब विभाग ने सबसे पहले शिक्षा महकमे में एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.