उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: ऋषिकेश के लोगों में भय का माहौल, निगम से क्षेत्र को सैनिटाइज करने की गुहार - Uttarakhand lockdown update

बनखंडी और गंगानगर के लोगों ने निगम प्रशासन ने क्षेत्र को भी सैनिटाइज करने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है शहर के अन्य क्षत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है लेकिन बनखंडी और गंगानगर में अभी तक छिड़काव नहीं किया गया है.

Uttarakhand lockdown update
Uttarakhand lockdown update

By

Published : Mar 26, 2020, 10:24 AM IST

Updated : Mar 26, 2020, 10:31 AM IST

ऋषिकेश: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नगर पालिका मुनि की रेती अपने सभी क्षेत्रों को सैनिटाइज कर रहा है. वहीं, नगर निगम भी कुछ क्षेत्रों में छिड़काव कर रहा है लेकिन अभी भी कुछ ऐसे क्षेत्र हैं. जहां छिड़काव नहीं किया गया है. यही कारण है की लोगों ने ऋषिकेश मेयर से क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव कराने की मांग की है. बता दें,उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है, जबकि एक मरीज ठीक होकर घर जा चुका है.

ऋषिकेश के लोगों में भय का माहौल.

बनखंडी और गंगानगर के निवासियों ने मेयर से क्षेत्र को सैनिटाइज करने की मांग की है. उनका कहना है कि कोरोना के डर से लोग सहमे हुए हैं. शहर में नगर निगम की ओर से कई स्थानों को सैनिटाइज किया गया है लेकिन गंगानगर और बनखंडी को अभी तक सैनिटाइज नहीं किया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड कोविड-19 ट्रैकर: संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 5, एक मरीज इलाज के बाद ठीक

दरअसल, केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर कोरोना से लड़ने के लिए अपने सरकारी तंत्रों को एक्टिव रहने के लिए आदेशित किया है. साथ ही नगर निकायों को अपने क्षेत्र को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए लगातार छिड़काव करने के लिए कहा गया है. लेकिन नगर निगम ऋषिकेश द्वारा कुछ ही क्षेत्रों में छिड़काव किया जा रहा है, ऐसे में जनता ने कहा है कि निगम अपने सभी वार्डों में समानता से काम करे और छिड़काव करे.

Last Updated : Mar 26, 2020, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details