देहरादूनःदिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल 14 दिसंबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल उधमसिंह नगर के काशीपुर दौरे पर आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल काशीपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही प्रदेश की महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं.
आप प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने बताया कि आप के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल 14 दिसंबर को काशीपुर आएंगे. यह अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड में पांचवां दौरा है. इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के लोगों को तीन गारंटी की सौगात दी थी. इस बार उत्तराखंड की महिलाओं के लिए अरविंद केजरीवाल बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
उमा सिसोदिया ने बताया कि वर्तमान में लोग महंगाई से परेशान हैं. बीते 21 सालों में महिलाओं को लेकर दोनों सरकारों ने कोई काम नहीं किया. उमा सिसोदिया ने कहा कि बीते 21 सालों में महिलाओं के हालात बद से बदतर हो गए हैं. यहां की महिलाएं आज भी पहाड़ों में साधारण जीवन जी रही हैं. उमा सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने महिलाओं के लिए कई काम किए हैं.