उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़कों पर लगेंगे टायर किलर, गलत साइड से जाने पर वाहन हो जाएगा पंचर - वन-वे स्पाइक्स

सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए देहरादून ट्रैफिक पुलिस वन-वे मार्गों पर नुकीले स्पाइक्स बैरियर लगाने जा रही है.

वन-वे मार्गों पर लगाए जाएंगे स्पाइक्स बैरियर

By

Published : May 10, 2019, 11:13 AM IST

Updated : May 10, 2019, 11:55 AM IST

देहरादून: विदेशों की तर्ज पर देहरादून पुलिस भी अब सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए वन-वे स्पाइक्स (टायर किलर) लगाने जा रही है. इसके लगाने से कोई गलत साइड से आएगा तो उसके टायर पंचर हो जाएंगे. इसकी टेस्टिंग की जा रही है.

पढ़ें- बदरीनाथ धाम: कपाट बंद होने के बाद भी 6 महीने अपने आप जलती रहती है अखंड ज्योति

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि शहर में अक्सर देखा गया है कि वन-वे साइड पर अधिकतर वाहन चालक गलत साइड ड्राइव करते हैं और बार-बार चेतावनी देने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं. इसलिए यातायात पुलिस ने शहर में वन-वे स्पाइक्स लगाने का फैसला किया है. इसके तहत शहर के सभी वन-वे साइड पर वन-वे स्पाइक्स लगाए जाएंगे.

वन-वे मार्गों पर लगाए जाएंगे स्पाइक्स बैरियर

उन्होंने बताया कि अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है. यह अभी सही ढंग से काम से नहीं कर रहा है. इसक सही होते ही सड़क पर लगाया जायेगा.

Last Updated : May 10, 2019, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details