देहरादून:शुक्रवार (15 अक्टूबर) को देशभर में दहशरा मनाया जाएगा. इस दिन कई जगहों पर रावण दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. ऐसे में सड़क पर बड़ी संख्या में उतरने वाले वाहनों को लेकर जाम की स्थिति बन जाती है. जिससे निपटने के लिए देहरादून यातायात पुलिस ने रूट प्लान बनाया है. ताकि लोगों जाम के झाम से मुक्ति मिल सके.
दशहरा पर्व को लेकर देहरादून यातायात पुलिस ने रूट प्लान तय किया है. जिसके अनुसार शुक्रवार (15 अक्टूबर) को बन्नू स्कूल में आयोजित दशहरा पर्व के अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी. दशहरा शोभायात्रा का रूट श्री कालिका मंदिर से मोती बाजार, पल्टन बाजार, बुद्धा चौक, रेसकोर्स चौक से होते हुए बन्नू स्कूल रहेगा. इसका समय शाम 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा.
दशहरा पर्व को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके इसके लिए कई रूटों पर बैरियर व्यवस्था की गई है. जिसमें गुरुनानक चौक, नेगी तिराहा, पीएनबी तिराहा और बन्नू स्कूल चौक के पास बैरियर लगाया गया है. गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था दो तरह से की गई है. सामान्य गाड़ियों की पार्किंग गुरुनानक महिला इंटर कालेज, रेसकोर्स में की जाएगी. वहीं, वीआईपी/अधिकारियों के वाहनों के लिए बन्नू स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.