देहरादून:आगामी 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस में तबादलों का दौर जारी है. इसी क्रम में आज देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने 4 इंस्पेक्टरों के तबादले के आदेश जारी किये हैं.
देहरादून एसएसएपी के जारी किए आदेश के मुताबिक, निरीक्षक प्रवीण कोशियारी को पुलिस लाइन से प्रभारी एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय बनाया गया है. वहीं, मनोज मनवाल को पुलिस लाइन से सीसीटीएनएस प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.