उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून एसएसपी की बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को किया अटैच, जानिए वजह - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

बिधोली गांव में कार सवार दिल्ली और हरियाणा के 12 युवकों द्वारा फायरिंग की गई थी. वहीं, ग्रामीणों ने बिधोली चौकी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए प्रेमनगर थाने में प्रदर्शन किया था. जिसके बाद एसएसपी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है.

Dehradun SSP attached the entire staff
देहरादून एसएसपी की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Aug 14, 2022, 9:53 PM IST

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिधोली गांव के पास फायरिंग की सूचना मिली. ग्रामीणों ने बताया कि उनसे तीन पहले हुए विवाद में हरियाणा व आसपास से आये युवकों ने माहौल खराब करते हुये यहां फायरिंग की. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में तेजी के घेराबंदी करते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में ले लिया. वहीं, एसएसपी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए चौकी प्रभारी बिधोली सहित चौकी में तैनात सभी स्टाफ को थाना प्रेमनगर अटैच कर दिया है.

ग्रमीणों के अनुसार बिधोली गांव में कार सवार दिल्ली और हरियाणा के 12 युवकों द्वारा फायरिंग की गई थी. इस मामलें में कोई कार्यवाही न होने से नाराज ग्रामीण प्रेमनगर थाने में पहुंच गए और चौकी बिधोली पर लगाए लापरवाही के आरोप हटाने की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची एसपी सिटी और सीओ प्रेमनगर ने ग्रामीणों को समझा कर वापस भेज दिया और प्रेमनगर पुलिस ने 12 संदिग्धों को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें-हरिद्वार में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा, हरीश रावत ने BJP पर साधा निशाना

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि थाना प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बिधोली क्षेत्र के अंतर्गत हुए विवाद के मद्देनजर चौकी प्रभारी बिधोली जगमोहन राणा सहित पूरे स्टाफ को थाना प्रेमनगर अटैच करते हुए नए स्टॉफ को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details