देहरादूनःक्रिसमस के मद्देनजर देहरादून में पुलिस ने यातायात प्लान लागू किया है. साथ ही यातायात को बनाए रखने के लिए 5 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है. ताकि, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को असुविधा न हो. इधर, मसूरी और देहरादून समेत आसपास के सभी होटल व रिजॉर्ट पैक हैं, इसके बावजूद पर्यटकों का आगमन जारी है. जिससे ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ रहा है. ऐसे में जिले के कप्तान खुद सड़कों पर उतर कर ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालते नजर आए.
बता दें कि आज क्रिसमस डे होने के साथ ही बच्चों के छुट्टियां पड़ने से मसूरी, देहरादून और आसपास के इलाकों में पर्यटकों का हुजूम देखा जा रहा है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए तमाम पुलिस अधिकारी मुख्य चौराहों और मार्गों पर उतरे नजर आए. इतना ही नहीं देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने खुद दिलाराम चौक पर ट्रैफिक का मोर्चा संभाला और ट्रैफिक की मॉनिटरिंग की. वहीं, यातायात व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू के अलावा कई थानों समेत एसएसपी कार्यालय से भी फोर्स उतारे गए हैं.
ट्रैफिक की जानकारी लेते एसएसपी अजय सिंह ये भी पढ़ेंः पर्यटकों से पैक हुआ नैनीताल, क्रिसमस पर सरोवर नगरी पहुंचे 15 हजार टूरिस्ट, जाम ने बढ़ाई परेशानी काफी संख्या में पर्यटकों के आ जाने से शहर में यातायात का दबाव बढ़ गया है. सड़कों पर गाड़ियों का रेला नजर आ रहा है. माना जा रहा है कि न्यू ईयर पर काफी ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में परेशानी हो सकती है. ऐसे में अभी से सभी पुलिस अधिकारी यातायात व्यवस्था का संचालन खुद कर रहे हैं. ताकि, आने वाले दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला जा सके.
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने संभाली कमान क्या बोले एसएसपी?देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि क्रिसमस डे के अवसर पर रूट प्लान किया गया था, लेकिन बाहरी राज्यों से काफी संख्या में पर्यटकों के आने से यातायात का दबाव बढ़ गया है. जिस कारण वो खुद ही यातायात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एसएसपी कार्यालय के सभी फोर्स को ड्यूटी पर लगाया गया है. ताकि, बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को जाम में न जूझना पड़े.