देहरादून:आज स्मार्ट सिटी की 24वीं सिटी एडवाइजरी लेवल फोरम की मीटिंग आयोजित हुई. जिसमें मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में परियोजना के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी गई. साथ ही सदस्यों की तरफ से स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्यों पर संतोष जताते हुए शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में तेजी से काम आगे बढ़ाने के सुझाव दिए गए.
22 परियोजनाओं में से 16 परियोजनाएं पूरी:बैठक में बताया गया कि देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत प्रस्तावित 22 परियोजनाओं में से 16 परियोजनाएं पूरी कर ली गई है. जबकि, बाकी 6 परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इसमें से भी इन 6 परियोजनाओं में 70 फीसदी कामों को पूरा कर लिया गया है. बाकी बचे कामों को भी तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में सभी सदस्यों ने इन कामों को लेकर संतोष जताते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कहा.
ये भी पढ़ें:देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर शहरी विकास मंत्री ने ली बैठक, दिए ये निर्देश