उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Smart City India Awards 2022: देहरादून को 'सेफ सिटी' कैटेगरी में मिला अवॉर्ड - SCI अवार्ड्स 2022 फॉर सेफ्टी

सेफ सिटी श्रेणी में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने स्मार्ट सिटीज इंडिया अवॉर्ड्स 2022 जीता है. 25 मार्च को भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन द्वारा आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में यह पुरस्कार दिया जायेगा.

Dehradun Smart City Limited receives award
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को मिला अवार्ड

By

Published : Mar 20, 2022, 5:02 PM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स 2022 की सेफ सिटी श्रेणी में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अवॉर्ड जीता है. सेफ सिटी श्रेणी में देहरादून स्मार्ट सिटी के दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नामांकन किया गया था.

सेफ सिटी के श्रेणी अंतर्गत देहरदून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना के अंतर्गत किये जा रहे. अलग-अलग कार्यों का एक प्रपोजल सबमिट किया गया था. जिसमें शहर को सुरक्षित बनाने के लिए कई कार्य किये गए हैं.

दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत देहरादून शहर में लगभग 536 अलग-अलग स्थानों पर कैमरे स्थापित किये गए हैं. जिसके माध्यम से अब तक कुल 41,567 चालान किये जा चुके हैं, जिसके तहत तेज वाहन चलाने वालों पर रोक लगाई गई.

ये भी पढ़ें:किन वजहों से उत्तराखंड में सरकार गठन में हो रही है देरी, सुनें दिल्ली से लौटे नेताओं की जुबानी

दून इंट्रीगेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत शहर में 107 स्थानों पर एमरजेंसी कॉल बॉक्स (ECB) स्थापित किये गए हैं. 24 स्थानों पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम (PAS) लगाए गए हैं. 50 वैरेबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड (VMD) लगाए गए हैं. सिटी एंट्री एग्जिट और एंट्री प्वाइंट्स पर 58 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रेकग्नाइजेशन (ANPR) कैमरे स्थापित किये गए हैं.

इन्ही कार्यों के आधार पर देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यह अवॉर्ड जीता है. 25 मार्च को ITPO (Indian trade promotion organization) द्वारा आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में यह पुरस्कार दिया जायेगा. देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा विभिन्न स्तरों पर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा देहरादून स्मार्ट सिटी को सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिससे देहरादून स्मार्ट सिटी को एक पृथक पहचान मिल रही है.

मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि देहरादून स्मार्ट सिटी ने अपने कार्यों के आधार पर कई प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग करके पुरस्कार भी अर्जित किए हैं. पुरस्कारों से आपके कार्यों को पहचान मिलती है और टीम में मनोबल में भी वृद्धि होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details