देहरादून:उत्तराखंड मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में भारी बारिश के अलर्ट के चलते राजधानी देहरादून की रिस्पना और बिंदाल नदी के किनारे बसी मलिन बस्तियों के लोगों में दहशत का माहौल है.
खतरे में मलिन बस्ती के एक हजार लोग बता दें कि राजधानी देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी किनारे बसी मलिन बस्तियों में लगभग एक हजार से ज्यादा परिवार रह रहा है. लेकिन हर साल बरसात में जब इन दोनों ही नदियों का जलस्तर बढ़ता है तो इनपर संकट के बादल घिर आते हैं.
पढे़ं-सौंग नदी की तेज बहाव से पलटी जीप, एक महिला की मौत, चार लोगों को किया रेस्क्यू
यहां रहने वाले लोग बताते हैं कि पिछले साल भी मानसून सीजन के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से उनके घरों में काफी ज्यादा पानी घुस गया था. जिससे घरों में रखा हुआ उनका काफी सामान खराब हो गया था.
वहीं अब मौसम विभाग के अलर्ट के बाद यहां रह रहे लोगों को अपने जान-माल का डर सताने लगा है. वहीं पिछले साल की तरह ही इस बार भी शायद उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.
इन बस्ती वासियों ने घरों में पानी को रोकने के लिए अपने घरों के मुख्य दरवाजों पर 2 से 3 इंच तक के टीन शटर लगाए हुए हैं. लेकिन नदी के बढ़ते जलस्तर के आगे सारी कोशिशें दम तोड़ रही हैं.