उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IMA की पासिंग आउट परेड को लेकर देहरादून में रूट डाइवर्ट, देखें नया ट्रैफिक प्लान - dehradun ima prade

12 जून को होने वाली आईएमए परेड कार्यक्रम के दौरान देहरादून पुलिस ने रूट डाइवर्ट करने का प्लान किया गया है.

dehradun
dehradun

By

Published : Jun 3, 2021, 10:25 PM IST

देहरादून:12 जून को होने वाली आईएमए परेड कार्यक्रम के दौरान देहरादून पुलिस ने रूट डाइवर्ट करने का प्लान किया गया है. रूट डायवर्ट प्लान पांच जून से 12 जून तक रहेगा. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा. आईएमए की तरफ से जीरो जोन रहेगा .जिससे लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.

देखें कहा से रूट डाइवर्ट

  • बल्लूपुर से आने वाले सभी यातायात रगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेम नगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा.
  • प्रेम नगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डायवर्ट कर रगणवाला बैरियर की ओर निकाला जाएगा.
  • यातायात रगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पंडितवाड़ी की और जा सकेगा.
  • विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मा वाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • यातायात धर्मा वाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर जा सकेगा.
  • सेलाकुई और भावाला से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिघनीवाला होते हुए नया गांव की ओर भेजा जाएगा.
  • देहरादून से विकासनगर हरबर्टपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकासनगर धर्मा वाला की तरफ भेजा जायेगा.
  • देहरादून की ओर से विकास नगर जाने वाले सभी यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएस रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर से शिमला बायपास की ओर निकाला जाएगा.
  • सभी भारी वाहनों को हरबर्टपुर शिमला बायपास चौक और बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.

पांच जून, आठ जून,10 जून और 12 जून को सुबह 5:15 बजे से 11 बजे तक यातायात डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही भारी वाहनों के लिए 5:00 से 11:30 तक डायवर्ट किए जाएंगे. 11 जून को सुबह 7:00 बजे से 9:30 बजे तक यातायात डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही भारी वाहन सुबह 6:45 से 10:00 बजे तक डाइवर्ट किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details