उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Jan 7, 2020, 6:23 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 10:46 PM IST

ETV Bharat / state

देहरादून: राशन कार्ड धारक को 70 रुपए किलो मिलेगा प्याज

देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही है. वहीं आम जनता की रसोई से प्याज गायब सी हो गई है. ऐसे में देहरादून जिला पूर्ति कार्यालय ने सभी राशन कार्ड धारकों को 70 रुपये प्रतिकिलो की दर से प्याज देने का फैसला किया है.

dehradun
प्याज

देहरादून:पिछले दो महीनों से प्याज की कीमतों ने जनता की आंखों से आंसू निकाल रखा हैं. देशभर में प्याज 120 से 150 रुपए तक प्रतिकिलो मिल रहा है. ऐसे में देहरादून जनपद की जनता के लिए एक अच्छी खबर है. जिला पूर्ति कार्यालय ने सभी राशन कार्ड धारकों को 70 रुपए प्रतिकिलो की दर से प्याज देने का फैसला किया है.

सस्ता मिलेगा प्याज

बता दे कि बुधवार से जनपद देहरादून के सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में 70 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज मिलेगा. वहीं इसके तहत एक राशन कार्ड पर 2 किलो प्याज दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: इस अस्पताल में बीते साल 228 बच्चों की हुई मौत, पटरी से उतरी स्वास्थ्य सेवाएं

जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि प्याज के आसमान छूते दामों को देखते हुए फिलहाल 3 सौ क्विंटल प्याज मुंबई से मंगाया गया है. बुधवार से देहरादून जनपद के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन कार्ड धारक को 70 रुपए प्रति किलो की दर पर प्याज खरीद सकेंगे.

Last Updated : Jan 7, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details