देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना केसों में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू में भी काफी हद तक राहत दे दी है. जिससे अब एक बार फिर से जिंदगी पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही है. देहरादून रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां भी धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. रेलवे स्टेशन की कमाई में अप्रैल और मई महीने की तुलना में अब सुधार होने लगा है.
बता दें कि अप्रैल महीने के दूसरे हप्ते से प्रदेश में कोविड कर्फ्यू जारी कर दिया गया था. इस दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन को अप्रैल महीने में 77 लाख से ज्यादा की कमाई हुई थी. जबकि, रेलवे स्टेशन से अप्रैल महीने में करीब 21,000 से ज्यादा यात्रियों ने विभिन्न ट्रेनों से यात्रा की थी, लेकिन कोविड कर्फ्यू के चलते मई महीने में रेलवे स्टेशन की कमाई घटकर 39 लाख पर सिमट कर रह गई. इस दौरान यात्रियों की संख्या भी घटकर 10,700 पर पहुंची.
ये भी पढे़ंःथोड़ी राहत: रेलवे ने घटाए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, अब 30 रुपये करने होंगे खर्च
अभी की बात करें तो राज्य सरकार की ओर से कोविड कर्फ्यू में काफी हद तक राहत दी गई है तो देहरादून रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनों का संचालन बढ़ा दिया गया है. साथ ही इससे रेलवे स्टेशन की कमाई में भी सुधार देखने को मिल रहा है. जबकि, यात्रियों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है.
देहरादून रेलवे स्टेशन के चीफ कमर्शियल सुपरिटेंडेंट (CCS) राजवीर सिंह ने बताया कि जहां कोविड कर्फ्यू में सख्ती के चलते मई महीने में रेलवे स्टेशन की कमाई करीब 39 लाख पर सिमट कर रह गई थी. कोविड कर्फ्यू में राहत के चलते जून महीने से अब कमाई में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिल रहा है.