उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुष्पांजलि बिल्डर और पत्नी के खिलाफ जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस, पासपोर्ट भी होगा रद्द - Red Corner Notice against Pushpanjali builder Deepak Mittal and his wife

पुष्पांजलि बिल्डर के एमडी दीपक कुमार मित्तल और उनकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने वाला है. देहरादून पुलिस ने इंटरपोल को इसके लिए लेटर लिखा है. साथ ही पुलिस दोनों आरोपियों के पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई में भी जुटी हुई है.

पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी
पासपोर्ट रद्द करने की तैयारी

By

Published : Aug 21, 2021, 6:46 PM IST

देहरादून:देहरादून पुलिस ने पुष्पांजलि रिएल्म एंड इंफ्राटेक लिमिटेड (Pushpanjali Realms and Infratech Ltd) के फरार मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक कुमार मित्तलऔर उनकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने और दोनों आरोपियों के पासपोर्ट रद्द करने के लिए एजेंसियों को पत्र लिखा है. देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने इंटरपोल के साथ-साथ क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस को पत्र लिखते हुए दोनों के पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है.

ताकि देहरादून में फ्लैट अपार्टमेंट बेचने के नाम पर ग्राहकों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले बिल्डर दीपक मित्तल और उनकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा जा सके. इससे पहले दीपक मित्तल और उनकी पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ 14 अक्टूबर 2020 को लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है. बता दें कि फ्लैट, अपॉर्टमेंट बेचने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी कर बिल्डर दीपक मित्तल फिलहाल दुबई में छिपा बैठा है. बता दें कि रेड कॉर्नर नोटिस एक ऐसे व्यक्ति को ढूंढने और उसे अस्थायी रूप से गिरफ्तार करने का अनुरोध है, जिसे किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया है.

दुबई में छिपा है बिल्डर: देहरादून पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक दीपक मित्तल सहित उसकी कंपनी के लोगों द्वारा देहरादून के सहस्त्रधारा एवं राजपुर जैसे पॉश इलाके में अपॉर्टमेंट बेचने के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों से करोड़ों रुपए वसूले गए हैं. हाउसिंग प्रोजेक्ट में इस तरह फर्जीवाड़ा करने के बाद 2019-20 से दीपक मित्तल अपनी पत्नी राखी के साथ देहरादून से फरार होकर दुबई में जाकर छिप गया था. यही कारण है कि ना तो उसकी गिरफ्तारी हो सकी है और ना ही गैंगस्टर जैसी धाराओं के तहत उसकी संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई पुलिस ने की है.

वांटेड बिल्डर दीपक मित्तल पर 7 से अधिक मुकदमे: पुष्पांजलि रियल स्टेट बिल्डर मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक मित्तल और पत्नी राखी मित्तल के खिलाफ देहरादून के राजपुर और डालनवाला जैसे थानों में 7 से अधिक मुकदमे IPC की धारा 420, 406 और 120 में दर्ज हैं. दीपक मित्तल पर गैंगस्टर लगाकर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी अधर में लटकी हुई है.

पुलिस जानकारी के मुताबिक राजपुर एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऑर्चिड और एमिनेंट हाइट्स के नाम से फ्लाइट फ्लैट हाउसिंग सोसायटी निर्माण कर लोगों को उसमें फ्लैट दिलाने के एवज में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी ग्राहकों के साथ की गई है. ऐसे में देहरादून पुलिस दोनों आरोपियों को दुबई से गिरफ्तार करने की जुगत में लगी हुई है.

भारत से बाहर दुबई जैसे देश में छिपे होने के कारण दीपक मित्तल और उसकी पत्नी के खिलाफ कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट भी अभी तक तामील नहीं हो सका है. इसी के दृष्टिगत बिल्डर दीपक मित्तल और उनकी पत्नी राखी मित्तल पर कानूनी शिकंजा कसते हुए देहरादून एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत द्वारा दोनों ही फरार अभियुक्तों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल से पत्राचार किया गया है. इतना ही नहीं दोनों अभियुक्तों के पासपोर्ट निरस्त करने के लिए भी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से पत्राचार कर औपचारिक पूरी की जा रही है.

क्या है मामला: पुष्पांजलि रिएल्म एंड इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी के मालिक दीपक मित्तल ने फ्लैट बेचने के नाम पर जो धोखाधड़ी की थी, उसका खुलासा साल 2019-20 में हुआ था. बता दें कि बिल्डर दीपक मित्तल ने देहरादून के सहस्त्रधारा रोड इलाके समेत राजपुर व डालनवाला थाना क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट शुरू किए थे. इन प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने के लिए कई लोगों ने बिल्डर दीपक मित्तल को एडवांस देकर अपने फ्लैट बुक कराए थे. बाद में सामने आया कि दीपक मित्तल ग्राहकों के पैसे लेकर फरार हो गया.

पीड़ितों ने बिल्डर दीपक मित्तल और उसके सहयोगियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी बिल्डर मित्तल पर गैंगस्टर लगाने की कार्रवाई की थी. लेकिन पिछले दो साल से बिल्डर मित्तल दुबई में छिपा हुआ बैठा है. ऐसे में पुलिस बिल्डर मित्तल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details