देहरादून: स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अग्निशमन के मानक पूरा न करने वाले स्कूल कॉलेजों के खिलाफ दून पुलिस नोटिस जारी कर रही है. इस मामले में 1000 से अधिक बच्चों वाले कुछ स्कूलों के प्रबंधकों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मानकों को पूरा करने के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों को एक महीने का समय दिया गया है. इसके आलावा सभी स्कूलों में फायर अधिकारी नामित करने के भी निर्देश दिये गये हैं.
उत्तराखंड पुलिस बिल्डिंग बायलॉज के नियमों के तहत स्कूलों में उपकरण लगाने के लिए थाना स्तर से स्कूलों की सूची तैयार की है. जिसके बाद डीआईजी ने 500 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों को नोटिस जारी करने का फैसला लिया है. पहले फेज में 1000 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों को नोटिस भेजा गया था.
ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप, जैवलर्स एसोसिएशन ने किया विरोध