उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अग्निशमन उपकरण न लगाने पर सख्त हुई दून पुलिस, 500 स्कूल-कॉलेजों को जारी करेगी नोटिस

उत्तराखंड पुलिस बिल्डिंग बायलॉज के नियमों के तहत स्कूलों में उपकरण लगाने के लिए थाना स्तर से स्कूलों की सूची तैयार की है. जिसके बाद डीआईजी ने 500 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों को नोटिस जारी करने का फैसला लिया है.

dehradun
अग्निशमन उपकरण न लगाने पर सख्त हुई दून पुलिस

By

Published : Feb 7, 2020, 11:19 PM IST

देहरादून: स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अग्निशमन के मानक पूरा न करने वाले स्कूल कॉलेजों के खिलाफ दून पुलिस नोटिस जारी कर रही है. इस मामले में 1000 से अधिक बच्चों वाले कुछ स्कूलों के प्रबंधकों को नोटिस भी जारी कर दिया गया है. मानकों को पूरा करने के लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों को एक महीने का समय दिया गया है. इसके आलावा सभी स्कूलों में फायर अधिकारी नामित करने के भी निर्देश दिये गये हैं.

अग्निशमन उपकरण न लगाने पर सख्त हुई दून पुलिस

उत्तराखंड पुलिस बिल्डिंग बायलॉज के नियमों के तहत स्कूलों में उपकरण लगाने के लिए थाना स्तर से स्कूलों की सूची तैयार की है. जिसके बाद डीआईजी ने 500 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों को नोटिस जारी करने का फैसला लिया है. पहले फेज में 1000 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों को नोटिस भेजा गया था.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप, जैवलर्स एसोसिएशन ने किया विरोध

बता दें की नोटिस में उत्तराखंड फायर एक्ट 2016 के आलावा उत्तराखंड बिल्डिंग बायलॉज का हवाला देते हुए बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र फायर उपकरणों की उपलब्धता की बात कही गई है. नोटिस में नियमों की अनदेखी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही गई है. ये

भी पढ़ें:तीन महीने बाद नए रंग में दिखेगा देहरादून रेलवे स्टेशन, संस्कृत में दिखाई देगा साइन बोर्ड

डीआईजी अरुण मोहन जोशी की मानें तो सभी बड़े स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया नोटिस जारी करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा करना है. उन्होंने बताया इससे पहले 1000 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों पर कार्रवाई की गई थी. अब 500 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details