देहरादून:लॉकडाउन फेज 2 को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं सभी चौराहों पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर उल्लंघन करने वाले 215 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. साथ ही 21 वाहनों को सीज किया गया. इसके अलावा सड़क पर बेवजह घूमने वालों को गिरफ्तार भी किया गया.
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जारी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है. इस अवधि में नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दून पुलिस सभी आवश्यक कदम उठा रही है. इसी क्रम में आज पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत 6 मुकदमे पंजीकृत किए.