उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

समर जहां मर्डर: लिव इन पार्टनर की पत्नी ने 'सौतन' को रास्ते से हटाया, मुजफ्फरनगर के गैंगस्टर को दी थी सुपारी - सौतन ने की हत्या

देहरादून पुलिस ने हाई प्रोफाइल समर जहां केस का शुक्रवार को खुलासा किया. पुलिस ने इस मामले में समर के साथ लिव इन में रहे राकेश और उसकी पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

समर जहां मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी.

By

Published : May 10, 2019, 12:28 PM IST

Updated : May 10, 2019, 4:59 PM IST

देहरादून: राजपुर के पॉश इलाके सहस्त्रधारा पेसिफिक गोल्फ एस्टेट के हुए हाई प्रोफाइल समरजहां मर्डर केस का पुलिस ने तीन दिन बाद खुलासा कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया. बुटीक संचालिका समरजहां उर्फ रेहाना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले दवा व्यापारी राकेश गुप्ता उसकी पत्नी सीमा सिंघल व बेटा कार्तिक और शूटर मोमिन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेशी के बाद चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस हत्याकांड में मुजफ्फरनगर के एक बड़े गैंगस्टर का नाम भी सामने आया है, जिसकी पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है.

समर जहां मर्डर केस: लिव इन पार्टनर की पत्नी ने 'सौतन' को रास्ते से हटाया

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मृतक समर जहां राकेश गुप्ता की पत्नी व परिवार के लिए क्लेश बन गई थी. राकेश द्वारा समर जहां को देहरादून में फ्लैट खरीदकर देने और बुटीक खुलवाने के बाद भी वो राकेश पर शादी करने का और प्रॉपर्टी में हिस्सा देने का दवाब बना रही थी. इससे परेशान होकर राकेश राकेश की पत्नी सीमा सिंघल और बेटे ने उसे मारने का प्लान बनाया. सीमा ने समर जहां को रास्ते से हटाने की सुपारी मुजफ्फरनगर के एक गैंगस्टर को दी. शूटर को पेशगी के तौर पर दो लाख रुपये भी दिए गये थे.

पढ़ें-सड़क हादसों पर नहीं लग रही लगाम, 3 साल के आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप

राकेश का बयान
इस हत्याकांड में पुलिस द्वारा सहआरोपी बनाए गए दवा व्यापारी राकेश गुप्ता का कहना है कि उसके बेटे और पत्नी ने समर जहां को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया है, इसके बारे में उसे कुछ पता नहीं था. राकेश ने कहा कि अगर उसे पता होता कि उनका बेटा कार्तिक कुछ ऐसा करवाने की सोच रहा है तो वो उसका पहले ही गला घोट देता.

समरजहां के साथ मैं खुश था: राकेश
राकेश गुप्ता ने मृतक समरजहां के साथ अपने अवैध संबंधों को स्वीकारते हुए कहा कि वो समरजहां के साथ खुश था. इस हत्याकांड को जिसने भी अंजाम दिया गया है उसको सजा मिलनी ही चाहिए.

पढ़ें- वासु हत्याकांड में जांच रिपोर्ट ने माना, रानीपोखरी चिल्ड्रेंस होम सोसायटी में होता था बच्चों का धर्मांतरण

बता दें कि समर जहां की शादी 4 साल पहले मुमताज नाम के युवक के साथ हुई थी, लेकिन समर अपने ससुराल एक महीने भी न रह सकी और उसके शौहर के साथ उसका तलाक हो गया. इसके बाद समर का सम्पर्क मुजफ्फरनगर निवासी राकेश कुमार गुप्ता के साथ हुआ. राकेश की पत्नी मुजफ्फरनगर में ही रहती है और गुप्ता के दो बेटे हैं. इनमें से एक बेटा मां के साथ रहता है और दूसरा देहरादून में फैमली रेस्टोरेंट चलाता है. समर राकेश के साथ लिव इन में रहती थी.

क्या था पूरा घटनाक्रम
देहरादून की सहस्त्रधारा रोड स्थित पैसिफिक गोल्फ सिटी के पास मंगलवार रात को बुटीक संचालिका समर जहां की कार सवार अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोली लगने के बाद भी समर पांच सौ मीटर तक भागी और अपने बुटीक के पास आकर गिर पड़ी.

पढ़ें- दलित की मौत का मामला: पीड़ित परिवार से मिले NCSC के सदस्य, अधिकारियों पर गिरेगी गाज

वारदात के समय समर के लिव इन पार्टनर राकेश गुप्ता और उसका बेटा कार्तिक बुटीक के पास ही एक रेस्टोरेंट में बैठे थे. चीख-पुकार सुन दोनों बाहर आए तो समर को खून से लथपथ देखा. दोनों उसे कार में लेकर मैक्स अस्पताल पहुंचे, लेकिन समर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बुधवार को समर जहां के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. रिपोर्ट में पता चला कि दो गोलियां लगी थीं, जिसमें से एक शरीर को भेद कर पार हो गई थी.

Last Updated : May 10, 2019, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details