देहरादून: राजपुर के पॉश इलाके सहस्त्रधारा पेसिफिक गोल्फ एस्टेट के हुए हाई प्रोफाइल समरजहां मर्डर केस का पुलिस ने तीन दिन बाद खुलासा कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया. बुटीक संचालिका समरजहां उर्फ रेहाना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले दवा व्यापारी राकेश गुप्ता उसकी पत्नी सीमा सिंघल व बेटा कार्तिक और शूटर मोमिन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेशी के बाद चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस हत्याकांड में मुजफ्फरनगर के एक बड़े गैंगस्टर का नाम भी सामने आया है, जिसकी पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है.
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि मृतक समर जहां राकेश गुप्ता की पत्नी व परिवार के लिए क्लेश बन गई थी. राकेश द्वारा समर जहां को देहरादून में फ्लैट खरीदकर देने और बुटीक खुलवाने के बाद भी वो राकेश पर शादी करने का और प्रॉपर्टी में हिस्सा देने का दवाब बना रही थी. इससे परेशान होकर राकेश राकेश की पत्नी सीमा सिंघल और बेटे ने उसे मारने का प्लान बनाया. सीमा ने समर जहां को रास्ते से हटाने की सुपारी मुजफ्फरनगर के एक गैंगस्टर को दी. शूटर को पेशगी के तौर पर दो लाख रुपये भी दिए गये थे.
पढ़ें-सड़क हादसों पर नहीं लग रही लगाम, 3 साल के आंकड़े देखकर चौंक जाएंगे आप
राकेश का बयान
इस हत्याकांड में पुलिस द्वारा सहआरोपी बनाए गए दवा व्यापारी राकेश गुप्ता का कहना है कि उसके बेटे और पत्नी ने समर जहां को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया है, इसके बारे में उसे कुछ पता नहीं था. राकेश ने कहा कि अगर उसे पता होता कि उनका बेटा कार्तिक कुछ ऐसा करवाने की सोच रहा है तो वो उसका पहले ही गला घोट देता.
समरजहां के साथ मैं खुश था: राकेश
राकेश गुप्ता ने मृतक समरजहां के साथ अपने अवैध संबंधों को स्वीकारते हुए कहा कि वो समरजहां के साथ खुश था. इस हत्याकांड को जिसने भी अंजाम दिया गया है उसको सजा मिलनी ही चाहिए.