देहरादून: फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर कोरोना वायरस को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से निपटने के लिए देहरादून पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह की सत्यता जानने के लिए देहरादून पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9412080720जारी किया गया है.इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति मैसेज कर सवाल-जवाब कर सकता है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की शिकायत इस नंबर पर की जा सकती है.
कोरोना से डरो'ना', अफवाहों से बचने के लिए पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर - No need to be afraid of Corona VIRUS
सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह की सत्यता जानने के लिए देहरादून पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9412080720 जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें:कोरोना से डरो'ना', पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रेनों को किया जा रहा सेनिटाइज
कोरोना वायरस के खतरे के बीच लोग दहशत में हैं. सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने देहरादून में सब्जी मंडी, राशन की दुकानें बंद होने की अफवाह फैलाई थी. जिसकी वजह से लोग घबरा कर दुकानों और सब्जी मंडी की तरफ दौड़ पड़े. ऐसे मामलों को रोकने के लिए देहरादून पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहीं, पूरे मामले पर बोलते हुए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस से जुड़े गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो लोग गलत खबरें फैला रहे हैं, उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है.