उत्तराखंड

uttarakhand

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद, इन जगहों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

By

Published : Aug 22, 2019, 11:25 AM IST

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देहरादून पुलिस मुस्तैद हो गई है. पुलिस ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की व्यवस्था की है.

डिजाइन फोटो

देहरादून:24 अगस्त को देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी से मनाई जाएगी. जिसको लेकर देहरादून पुलिस ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिन मंदिरों में झाकियां आयोजित होनी हैं, वहां पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनानी की गई है. इसके साथ ही जिन मंदिरों में कृष्ण की झाकिंया निकाली जाएंगी, वहां भी सुरक्षाबलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गये हैं.

जानकारी देतीं एसपी सिटी श्वेता चौबे.

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि जन्माष्टमी के दृष्टिगत सभी क्षेत्र अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है. इसके साथ ही जिन मंदिरों में झांकियां सजाई जानी हैं और झांकियां निकाली जानी हैं, वहां पर सुरक्षाकर्मियों को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गये हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड: कृष्ण जन्माष्टमी में आकर्षक रोशनी से जगमगा रहे मंदिर, भक्तों में दिख रहा भारी उत्साह

श्वेता चौबे ने कहा कि संप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े इसके लिए भी सुरक्षाबलों को निर्देश किया गया है. साथ ही शहर में पीएसी की भी तैनाती की गई है और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार चेकिंग अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details