उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बॉबी कटारिया पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, पूछताछ के लिए नहीं आए तो जारी हो सकता है NBW - पूछताछ के लिए देहरादून पुलिस ने जारी किया नोटिस

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बॉबी कटारिया से पूछताछ के लिए देहरादून की कैंट थाना पुलिस ने सीआरपीसी 41A का नोटिस जारी करते हुए जल्द थाने में उपस्थित होने को कहा है. पुलिस के मुताबिक तय समय पर पूछताछ के लिए बॉबी कटारिया अगर थाने में उपस्थित नहीं होते तो कोर्ट से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट लिया जा सकता है.

Bobby Kataria Viral Video
अब उतरेगा बॉबी कटारिया का नशा

By

Published : Aug 13, 2022, 6:36 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 9:36 AM IST

देहरादून: बॉडी बिल्डर और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर बॉबी कटारिया उर्फ बलवंत कटारिया (Bodybuilder and Instagram Influencer Bobby Kataria) का देहरादून मसूरी मार्ग के बीचोबीच कुर्सी डालकर शराब पीने का एक वीडियो वायरल होने के बाद उत्तराखंड पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है. थाना कैंट पुलिस द्वारा बॉबी कटारियों को सीआरपीसी 41A का नोटिस जारी करते हुए जल्द पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए थाने में उपस्थित होने को कहा है.

बता दें कि, पुलिस द्वारा बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में धारा 290 (सार्वजनिक उपद्रव करने), 510 (सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने) , 336 (इंसानी जिंदगी या दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालने) और 342 (किसी व्यक्ति को गलत ढंग से रोकना) और सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

जारी हो सकता है एनबीडब्ल्यू: देहरादून पुलिस के मुताबिक बॉबी कटारिया को लगभग तीन नोटिस भेजे जा सकते हैं. एक नोटिस की अवधि 15 से 20 दिनों तक की होगी. तीन नोटिस के बावजूद भी अगर बॉबी कटारिया थाने नहीं पहुंचते तो उनके खिलाफ वह अगर वह जांच में सहयोग करने के लिए थाने नहीं पहुंचते तो, उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट लिया जा सकता है.

पढ़ें: देहरादून में बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज, सरेआम सड़क पर शराब पीकर पुलिस को ललकारा था

डीजीपी अशोक कुमार ने बॉबी कटारिया को चेतावनी देते हुए कहा कि तय समय पर अगर वो थाने में पूछताछ के लिए हाजिर नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस कड़ा एक्शन लेने को तैयार है. उधर, डीजीपी के कार्रवाई के आदेश के बाद बॉबी कटारिया ने अपनी फेसबुक वॉल पर धमकी भरे अंदाज में पोस्ट करते हुए लिखा था कि करलो मुकदमे, अब तो जेल की रोटी खाने की आदत हो गई है.

कौन है बॉबी कटारिया: बॉबी कटारिया एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, वह हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है. इंस्टाग्राम पर उसके 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वाला कटारिया खुद को सोशल वर्कर बताता है. कटारिया गुरुग्राम के बसई गांव का है और सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता है. उसका असली नाम बलवंत कटारिया है.

Last Updated : Aug 13, 2022, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details