देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन को आवश्यक सामानों और दवाइयों के लिए परेशान होना पड़ता था. सीनियर सिटीजन की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए देहरादून पुलिस ने कोविड-19 कन्ट्रोल रूम में सीनियर सिटीजन के लिए हेल्पलाइन डेस्क बनाई है. देहरादून में 0135-2722142 नंबर पर कॉल कर किसी भी तरह की मदद ले सकते हैं. इस हेल्पलाइन नंबर में कॉल को रिपॉन्ड करने के लिए 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें:दीपक जलाने से कोरोना का होगा नाश, जानिए क्या कहते हैं ज्योतिषि
लॉकडाउन के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और जरूरतों को ध्यान में रखकर पुलिस ने सीनियर सिटीजन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. 0135-2722142 नंबर पर कॉल कर आप 24 घंटे मदद पा सकते हैं. बुजुर्ग इस नंबर पर कॉल कर घर बैठे दवाइयां भी प्राप्त कर सकते हैं.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान ऐसे कई मामले आ रहे थे. जिसमें सीनियर सिटीजन को आवश्यक सामान और दवाइयां खरीदने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके चलते कोविड-19 के कन्ट्रोल रूम में अलग से सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर डेस्क बनाया गया, जो 24 घंटे काम करेगा.