उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून में होगा 45 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन, ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात - दशहरा पर देहरादून में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती

देहरादून में दशहरा पर्व की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोरोना के कारण इस बार रावण दहन का कार्यक्रम परेड ग्राउंड की जगह बन्नू स्कूल मैदान में किया जाएगा. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से भी ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है. इस बार देहरादून में 45 फीट ऊंचे रावण के पुतले का ही दहन होगा.

dehradun
देहरादून

By

Published : Oct 14, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 5:52 PM IST

देहरादूनः देशभर में 15 अक्टूबर (शुक्रवार) को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. राजधानी देहरादून में भी इसके लिए सभी तैयारियां कर दी गई हैं. कई सालों से दशहरा के मौके पर रावण का पुतला बनाने वाले बन्नू बिरादरी के लोगों ने भी दशहरा के पर्व की तैयारी पूरी कर ली है.

कोरोना महामारी के कारण देहरादून में इस बार दशहरा का छोटा आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सिर्फ 45 फीट के रावण का पुतला बनाया गया है. इसके अलावा इस बार मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला नहीं बनाया गया है. साथ ही काफी कम लोगों को ही कार्यक्रम में आने की इजाजत दी गई है. देहरादून में प्रेमनगर, हिंदू नेशनल स्कूल मैदान और बन्नू स्कूल मैदान में मुख्य रावण दहन होना है. जिसके चलते देहरादून पुलिस प्रशासन ने भी दशहरा के पर्व को देखते हुए पूरी तैयारियां कर दी हैं.

दून में होगा 45 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन

दशहरा पर रावण दहन कार्यक्रम पर पिछले 2 सालों से कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. वहीं, इस बार भी बन्नू बिरादरी की ओर से सूक्ष्म तरीके से रावण का पुतला बनाया गया है. बन्नू बिरादरी के अध्यक्ष हरीश विरमानी ने बताया कि जो पुतला पहले 65 फीट के लगभग होता था और रावण के साथ विभीषण और कुंभकर्ण के भी पुतले परेड ग्राउंड पर लगाए जाते थे, लेकिन कोरोना के कारण रावण के पुतले का कद घटाया गया है जबकि विभीषण और कुंभकर्ण का पुतला नहीं बनाया गया है.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार जेल में हुआ लंका दहन, 15 अक्टूबर को मनाएंगे दशहरा

वहीं, एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि त्यौहार के सीजन को देखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके और ट्रैफिक वाले रास्तों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. शहर के अलग-अलग प्वॉइंट्स के मुताबिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सभी थानों को अतिरिक्त फोर्स भी मुहैया कराई गई है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ भी कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details