उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Apr 26, 2023, 8:45 PM IST

ETV Bharat / state

ड्रिल मशीन चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

ड्रिल मशीन चोरी मामले में रायपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के ड्रिल मशीन बरामद किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

ऋषिकेश: रायवाला थाना पुलिस और एसओजी देहात की टीम ने एक कंपनी से चोरी हुई ड्रिल मशीन का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके कब्जे से चोरी की ड्रिल मशीन बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया.

रायवाला थाना पुलिस ने बताया कि मामले में इलाहाबाद निवासी फूल चंद्र मौर्य ने शिकायत दर्ज कराई थी. फूल चंद्र मौर्य की रायवाला थाना क्षेत्र में ड्रिल मशीन की कंपनी है. जिसमें 20 अप्रैल को तीन ड्रिल मशीन चोरी हुई थी. इस संबंध में पुलिस ने गहनता से जांच की, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर तीन चोरों को ओणेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के दौरान तीनों चोर अपनी कार के अंदर ड्रिल मशीन को छुपाकर दिल्ली ले जा रहे थे.
ये भी पढ़ें:रोडवेज बस ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में 12 साल की बच्ची समेत दंपति की मौत

तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं. जिनमें से मुख्य सरगना रोहित कटारिया पहले भी ड्रिल मशीन की चोरी के आरोप में जेल की हवा खा चुका है. दूसरा साथी अभिषेक दिल्ली में रिक्शा चालक और तीसरा साथी मसरूर आलम ड्रिल मशीन ऑपरेटर है. मामले का खुलासा देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने किया.

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने 20 अप्रैल की रात को ड्रिल मशीन चोरी करने का जुर्म कबूल किया है. मामले में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही थी, जिसकी वजह से तीनों आरोपी 20 अप्रैल को ड्रिल मशीन 7 मोड़ के जंगल में छुपा कर सहारनपुर के रास्ते वापस अपने गांव चले गए थे. बुधवार को सभी आरोपी ड्रिल मशीन जंगल से निकालकर दिल्ली ले जाने वाले थे. तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को चोरी की गिरफ्तार कर लिया।

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details