उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बड़ी बहन से सगाई और छोटी से किया प्यार, फिर रेप के आरोप में पहुंचा जेल - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड के देहरादून में बड़ी बहन से सगाई और छोटी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. आरोपी महावीर सिंह को हिमाचल के शिमला से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पहले बड़ी बहन से सगाई की और फिर उसकी छोटी बहन को अपने प्यार के जाल में फंसाकर शिमला ले गया.

rape
dehradunrape

By

Published : May 12, 2022, 3:31 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का होने वाला जीजा है. कुछ दिन पहले ही आरोपी महावीर सिंह ने पीड़िता की बड़ी बहन के साथ सगाई की थी और उसे बाद आरोपी अपनी होने वाली नाबालिग साली को बहला-फुसलाकर हिमाचल ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ रेप (rape Fianc's minor sister) किया. पुलिस ने पीड़िता को हिमाचल प्रदेश से बीती 8 अप्रैल को ही बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था, जिसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार (arrested young man for rape) किया.

ये पूरा मामला देहरादून के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का है. आरोपी है कि बड़ी बहन से सगाई करने बाद महावीर सिंह ने अपनी मंगेतर की छोटी नाबालिग बहन को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और फिर उसे हिमाचल लेकर भाग गया. पीड़िता के परिजनों को जब इसकी खबर लगी तो उन्होंने आरोप के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की और आरोपी की तलाश शुरू की.
पढ़ें-फेसबुक प्रेमी के लिए महिला ने अपने ही घर में डाला डाका, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने चार अप्रैल को डालनवाला कोतवाली में नाबालिग बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने चार दिन बाद 8 अप्रैल को पीड़िता को हिमाचल की राजधानी शिमला से बरामद कर लिया है. हालांकि, तब आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई थी.

कोतवाली डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर पता चला कि आरोपी महावीर सिंह की कुछ दिनों पहले ही पीड़िता की बड़ी बहन से सगाई हुई थी. सगाई के बाद आरोपी ने मंगेतर की छोटी बहन से संपर्क में आया. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इसी बीच आरोपी ने पीड़िता को शिमला बुला लिया और अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने बुधवार को आरोपी महावीर सिंह को हिमाचल प्रदेश के शिमला से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी शिमला का ही रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details