देहरादून: राजधानी देहरादून में नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का होने वाला जीजा है. कुछ दिन पहले ही आरोपी महावीर सिंह ने पीड़िता की बड़ी बहन के साथ सगाई की थी और उसे बाद आरोपी अपनी होने वाली नाबालिग साली को बहला-फुसलाकर हिमाचल ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ रेप (rape Fianc's minor sister) किया. पुलिस ने पीड़िता को हिमाचल प्रदेश से बीती 8 अप्रैल को ही बरामद कर लिया था, लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था, जिसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार (arrested young man for rape) किया.
ये पूरा मामला देहरादून के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का है. आरोपी है कि बड़ी बहन से सगाई करने बाद महावीर सिंह ने अपनी मंगेतर की छोटी नाबालिग बहन को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और फिर उसे हिमाचल लेकर भाग गया. पीड़िता के परिजनों को जब इसकी खबर लगी तो उन्होंने आरोप के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की और आरोपी की तलाश शुरू की.
पढ़ें-फेसबुक प्रेमी के लिए महिला ने अपने ही घर में डाला डाका, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार