उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने ठगी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी.

Dehradun police
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Nov 27, 2020, 10:23 PM IST

देहरादून: पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर 14 फर्जी रजिस्ट्रियां कर करीब 1.50 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले फरार आरोपी को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने सह आरोपी को पौड़ी जेल से भी वारंट से देहरादून लाया जा रहा है. जबकि, पुलिस एक आरोपी को 23 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

गौर हो कि 22 अप्रैल को फर्म मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के स्वामी इस्लाम निवासी छरबापुर सहसपुर और मनीष ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फुरकान अली ने अपने साथी रितेश मिश्रा के साथ मिलकर धोखाधड़ी की गई. आरोपियों द्वारा मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के नाम से एक फर्जी फर्म का व्यापार कर विभाग देहरादून में रजिस्ट्रेशन बनाने के बाद मैसर्स सनसेट के नाम से नैनीताल बैंक में खाता खोला गया. फुरकान अली और महराज सिंह बिष्ट को सनसेट बिल्डवेल का का मालिक बताकर 14 व्यक्तियों के नाम मैसर्स सनसेट बिल्डवेल की फर्जी रजिस्ट्रियां करके DHFL देहरादून से लोन कराकर लगभग 1.50 करोड़ रुपये हड़प लिए.

पढ़ें-सिर पर सेहरा और दफ्तर में काम, कर्मठ दूल्हे की फोटो हुई आम

पुलिस द्वारा जांच के बाद आरोपी रितेश मिश्रा की मिलीभगत के साथ धोखाधड़ी की बात सामने आई थी. थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि 23 नवंबर को आरोपी रितेश मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं, दूसरा आरोपी महाराज सिंह बिष्ट निवासी कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल के संबंध में जानकारी मिली है कि आरोपी जिला कारागार पौड़ी में सजा काट रहा है. जिसके खिलाफ देहरादून पुलिस द्वारा न्यायालय से बी वारंट लिया गया है. साथ ही मामले में फुरकान अली नेहरू कॉलोनी देहरादून में अपना राजीव नगर स्थित मकान को बेचकर फरार चल रहा था. जिसको पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details