देहरादून: पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर 14 फर्जी रजिस्ट्रियां कर करीब 1.50 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले फरार आरोपी को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने सह आरोपी को पौड़ी जेल से भी वारंट से देहरादून लाया जा रहा है. जबकि, पुलिस एक आरोपी को 23 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
गौर हो कि 22 अप्रैल को फर्म मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के स्वामी इस्लाम निवासी छरबापुर सहसपुर और मनीष ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फुरकान अली ने अपने साथी रितेश मिश्रा के साथ मिलकर धोखाधड़ी की गई. आरोपियों द्वारा मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के नाम से एक फर्जी फर्म का व्यापार कर विभाग देहरादून में रजिस्ट्रेशन बनाने के बाद मैसर्स सनसेट के नाम से नैनीताल बैंक में खाता खोला गया. फुरकान अली और महराज सिंह बिष्ट को सनसेट बिल्डवेल का का मालिक बताकर 14 व्यक्तियों के नाम मैसर्स सनसेट बिल्डवेल की फर्जी रजिस्ट्रियां करके DHFL देहरादून से लोन कराकर लगभग 1.50 करोड़ रुपये हड़प लिए.