उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः डकैती के प्रयास में शामिल बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार, 9 आरोपी अभी भी फरार - मोतीचूर फाटक के पास से गिरफ्तार

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की देहरादून शाखा से लूट के प्रयास में शामिल आरोपी इस्तक आलम निवासी झारखंड को देहरादून पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है. लूट में 10 बदमाश शामिल थे, जो कि 5 नेपाल और 5 झारखंड के रहने वाले हैं. एसएसपी ने टीम को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है. इसके साथ ही एसएसपी ने 2 चेन स्नेचिंग और एक हरिपुर कला डकैती की घटनाओं का भी खुलासा किया है.

dehradun police
देहरादून पुलिस

By

Published : Mar 8, 2022, 6:09 PM IST

देहरादूनः कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत प्रिंस चौक स्थित मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन (Muthoot Finance Gold Loan) में हुई 20 जनवरी को लूट के प्रयास की घटना में अन्तर्राज्यीय गिरोह के एक आरोपी को कोतवाली नगर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुताबिक घटना में 10 बदमाश शामिल थे. जिसमें से 5 बदमाश नेपाल के निवासी हैं. कोतवाली पुलिस नेपाल पुलिस से संपर्क कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. साथ ही पुलिस अन्य 4 बदमाशों की तलाश भी कर रही है. एसएसपी ने टीम को 25 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है.

घटना के मुताबिक: 20 जनवरी 2022 की रात अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रिंस चौक स्थित मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की शाखा में 10 बदमाशों ने सुरक्षा तैनात गार्ड को बंधक बनाकर मुख्य चैनल गेट व अन्य तालों को तोड़कर, Gold Loan के स्ट्रांग रूम को गैस कटर व अन्य उपकरणों के माध्यम से काटने का प्रयास किया. लेकिन बदमाश सफल नहीं हो सके. लूट के प्रयास की घटना के संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियां की तलाश शुरू की गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर मुखबिरों को सक्रिय और सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया गया.

डकैती के प्रयास में शामिल बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

मुखबिर से मिली टिपः मंगलवार 8 मार्च को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंग का एक आरोपी चेन्नई से दिल्ली आने वाला है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना में शामिल इस्तक आलम को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट के प्रयास की धारा को हटाकर डकैती के प्रयास की धारा जोड़ दी है.

ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़: नाबालिग दुष्कर्म मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

झारखंड और नेपाल हैं आरोपीःएसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में जानकारी मिली कि झारखंड के पांच लोग शाहीद शेख, शमीम, जाकिर सुनार, असदुद्दीन और इस्तक आलम ने मिलकर ऐसे ही बैंकों और दुकानों में घुसकर गैस कटर, गैस सिलेंडर व अन्य औजारों के जरिए शटर, तिजोरी काटकर लूट-डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. गैंग में नेपाली मूल के लोगों को भी शामिल किया गया. जिनका नाम संतोष ऐडी, इशोर बहादुर, राम बहादुर थापा, गणेश बहादुर थापा और वीरेंद्र साउद निवासी नेपाल शामिल हैं.

चौकीदारी के जरिए कराई रैकीःएसएसपी के मुताबिक, नेपाली मूल के लोगों को लूट में इसलिए शामिल किया गया क्योंकि नेपालियों पर किसी को शक नहीं होता. नेपाली लोग देश के हर कौने-कौने में चौकीदारी का काम करते हैं. भारत में सभी लोग इन पर विश्वास करते हैं. नेपाली लोग लूट वाले स्थान पर चौकीदारी का काम करने के बहाने स्थान की पूरी रैकी करते हैं. फिर यह अन्य आरोपी घटनास्थल के आसपास किसी होटल या धर्मशाला में कमरा लेकर ठहरते हैं और घटनास्थल व उसके आस-पास के क्षेत्रों का मुआयना करने के बाद घटना को अंजाम देने के समय की प्लानिंग करते हैं. वहीं, घटना के बाद लोकल वाहन के जरिए भाग जाते हैं. गैंग ने दिल्ली, मुंबई और उत्तराखंड के बाद अब चेन्नई में घटना करने की योजना बनाई थी.

ये भी पढ़ेंः अमित हत्याकांड: दोस्तों ने सबक सिखाने के लिए किया मर्डर, शव को जमीन में दफनाया

देहरादून पुलिस ने किया चेन स्नैचर को गिरफ्तारःथाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में चेन स्नेचिंग और पर्स स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 शातिर आरोपियों को पुलिस ने दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. गौरतलब है कि भजनी कपूर निवासी मेन मार्केट द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि 6 मार्च की दोपहर वह अपनी बहन के घर अजबपुर से घूमने के लिए निकली थीं. वापसी में साकेत कॉलोनी के पास स्कूटी सवार दो अज्ञात शख्स द्वारा रास्ता पूछने के बहाने उनके पास आए और उन्हें धक्का देकर उनके गले की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए.

इसी तरह सोमरिया देवी निवासी 6 नंबर पुलिया आदर्श कॉलोनी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में शिकायत दर्ज कराई थी कि 6 मार्च को वह ऑफिस से घर जा रही थीं. तभी रेवती नर्सिंग होम के पास दो अज्ञात स्कूटी सवार लड़कों ने पीछे से आकर उसका फोन छीनकर फरार हो गए. तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. घटनास्थल के आस-पास के CCTV कैमरों को चैक करने पर पता चला ति घटना के समय एक संदिग्ध हीरो मेस्ट्रो स्कूटी शक के घेरे में आई.

मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा आरोपी रोबिन और अनमोल को लूटी गई सोने की चैन व लूटे गए फोन के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया. एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और दोनों कोई काम नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ेंः रुद्रपुरः हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, 8 साल पहले हुई भाई की हत्या का लिया बदला

डकैती के तीन आरोपी दबोचेःरायवाला पुलिस और एसओजी ग्रामीण की संयुक्त टीम ने हरिपुरकला क्षेत्र में हुई डकैती का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 3 आरोपियों को मोतीचूर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों द्वारा योजना बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. वहीं घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.

घटना के मुताबिक, 15 फरवरी 2022 को पूजा कश्यप निवासी हरिपुरकला, थाना रायवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ अपने घर गंगा कॉलोनी हरिपुरकलां पर मौजूद थीं. देर रात 5 बदमाश घर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और उनकी मां रामरती देवी के साथ मारपीट कर उनके कान से सोने के कुंडल खींच लिए. इसके साथ ही आलमारी में रखी पायल, गोल्ड की नोज पिन और घर का कुछ सामान समेत 10 हजार रुपए लूटकर भाग गए थे.

मोतीचूर फाटक से किया गिरफ्तारः पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना रायवाला द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. इसीक्रम में पुलिस को सूचना मिली की डकैती के तीन आरोपी मोतीचूर फाटक पर हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक सवार 3 लोगों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन तीनों भागने के प्रयास में बाइक से गिर गए. पुलिस ने तीन आरोपी नौशाद, अक्षय और शरण नाथ को गिरफ्तार किया. तीनों की तलाशी पर डकैती का माल बरामद कर लिया है. साथ ही डकैती में शामिल कोहिनूर और झाबर की गिरफ्तार की प्रयास जारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details