देहरादून: कोतवाली पटेल नगर पुलिस (Kotwali Patel Nagar Police) ने पटेल नगर क्षेत्र में एक घर में हुई लाखों की चोरी का 24 घंटे में खुलासा (Theft revealed in 24 hours) किया है. घटना को अंजाम देने वाले गाजियाबाद के गैंगस्टर सहित 4 आरोपियों को देहरादून पुलिस ने चंद्रबनी रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चुराई गई ₹7 लाख की ज्वेलरी बरामद की. पुलिस आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. एसएसपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹5 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की.
बता दें कि 19 सितंबर को किराएदार आलोक भार्गव, निवासी ब्रह्म लोक कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने बताया कि 5 सितंबर को उनके पिताजी का देहांत हो गया था. जिस वजह से वह अपने परिवार के साथ पैतृक घर ऋषिकेश चले गए थे. 19 सितंबर को जब वह वापस अपने ब्रह्मलोक वाले निवास पर आए तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था. अंदर उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने घर में रखी सभी ज्वेलरी चोरी कर ली है.
पीड़ित तहरीर की पर कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case registered against unknown thieves) किया. घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई. टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करते हुए मुखबिर के माध्यम से व्यक्तियों के संबंध में जानकारियां ली. जिसके आधार पर पुलिस टीम ने घटना में शामिल हापुड़ निवासी आशीष कश्यप, रोहित तोमर, शाहरुख और तरुण शर्मा को चंद्रबनी रोड, थाना पटेल नगर से गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:दहेज के लिए मां पर खौलता पानी फेंका, गर्म तवे से जलाया...बच्चों से सुनिए हैवान दादी की कारस्तानी