उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश-लैंडस्लाइड के चलते मसूरी बेहाल, लगा कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम - मसूरी में लैंडस्लाइड

उत्तराखंड में बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. इस वक्त पहाड़ों पर सफर करना मतलब जान जोखिम में डालना है. क्योंकि बारिश की वजह से पहाड़ों पर लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. देहरादून-मसूरी और टिहरी रोड भी लैंडस्लाइड की वजह से बंद हो गया है.

mussoorie
बारिश में मचाई तबाही

By

Published : Aug 28, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 5:59 PM IST

मसूरी: उत्तराखंड में बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को भी बारिश की वजह से कई इलाकों में लैंडस्लाइड की घटना हुई. मसूरी में एक कार लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई थी. हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. मसूरी-टिहरी बाईपास पर बाटा घाट के पास लैंडस्लाइड की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारी जेसीबी की मदद सड़क से मलबा हटाने में लगे हुए हैं.

मसूरी-टिहरी बाइपास के अलावा देहरादून-मसूरी रोड पर गलोगी पावर हाउस पास भी लैंडस्लाइड ने मुसाफिरों की दिक्कतें बढ़ा रखी है. यहां पर लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं, जिसकी चपेट में शनिवार को एक कार भी आ गई. हालांकि इस दौरान कार सवार लोग बाल-बाल बच गए.

बारिश-लैंडस्लाइड के चलते मसूरी बेहाल

पढ़ें-चमोली: भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, मार्ग पर फंसे कई वाहन

मसूरी-देहरादून मार्ग पर लैंडस्लाइड की वजह से लंबा जाम लगा हुआ है. मसूरी कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मसूरी-देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, मार्ग खुलने पर गाड़ियों को धीरे-धीरे करने निकलवाया जाएगा. रात को सुरक्षा की दृष्टि से मसूरी-देहरादून मार्ग को बंद किया जा रहा है, जिससे किसी प्रकार की घटना ना हो.

Last Updated : Aug 28, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details