उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून नगर निगम कोरोना पॉजिटिव वाले क्षेत्रों को करेगा सैनिटाइज

देहरादून नगर निगम कोरोना पॉजिटिव वाले जगहों पर सैनिटाइज का छिड़काव करेगा.

dehradun
देहरादून निगम

By

Published : May 19, 2020, 10:18 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 5:37 PM IST

देहरादून: प्रदेश में प्रवासियों का आने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रवासियों के आने से कोरोना पॉजिटिव के मामले भी लगातार बढ़ रहे है. इसे देखते हुए देहरादून नगर प्रशासन सर्तक हो गया है. जिस क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव आये हैं, वहां सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा.

बता दें कि कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम ने शहर भर के 100 वार्डो में चार चरणों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया था. नगर निगम प्रशासन ने कोरोना वायरस महामारी के आने के बाद ही शहर भर के 100 वार्डो में चार चरणों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया था. इसके बाद शहर के 100 वार्डो के सभी पार्षदों को माइक्रो मशीन के साथ 100-100 लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड दिया है. जिससे सभी पार्षद अपनी सुविधा के अनुसार अपने वार्डो में छिड़काव कर सकेंगे.

पढ़ें:लॉकडाउन और मॉनसून के बीच फंसा 'अन्नदाता', बुवाई और बिक्री की चिंता बनी आफत

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार खुली सड़क और गलियों में सैनिटाइज का छिड़काव करने का कोई फायदा नहीं है. एक योजना के तहत जहां-जहां पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, वहीं सैनिटाइजर का छिड़काव करेंगे. विगत दो-चार दिनों में देहरादून के अंदर डालनवाला, बसन्त विहार, माजरी माफी और आईटी पार्क में पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी बढ़ी है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details