देहरादून: प्रदेश में प्रवासियों का आने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रवासियों के आने से कोरोना पॉजिटिव के मामले भी लगातार बढ़ रहे है. इसे देखते हुए देहरादून नगर प्रशासन सर्तक हो गया है. जिस क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव आये हैं, वहां सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा.
बता दें कि कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए नगर निगम ने शहर भर के 100 वार्डो में चार चरणों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया था. नगर निगम प्रशासन ने कोरोना वायरस महामारी के आने के बाद ही शहर भर के 100 वार्डो में चार चरणों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया था. इसके बाद शहर के 100 वार्डो के सभी पार्षदों को माइक्रो मशीन के साथ 100-100 लीटर सोडियम हाइड्रोक्लोराइड दिया है. जिससे सभी पार्षद अपनी सुविधा के अनुसार अपने वार्डो में छिड़काव कर सकेंगे.