उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः मंगलवार और बुधवार को छूटे वार्डों में किया जाएगा सैनिटाइज

जिन वार्डों में शनिवार और रविवार को सैनिटाइज नहीं किया गया था. उन वार्डो में मंगलवार और बुधवार को सैनिटाइजेशन किया जाएगा.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jun 8, 2020, 8:34 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शनिवार और रविवार को देहरादून को पूर्ण रूप से बंद करवाकर पूरे शहर को नगर निगम की ओर से सैनिटाइज किया गया था. लेकिन नगर निगम के इस काम पर सवाल खड़े होने लगे हैं. लोगों का आरोप है कि निगम के सभी वार्डों को सैनिटाइज नहीं किया गया. हालांकि इन आरोपों पर देहरादून नगर आयुक्त ने अपनी सफाई भी दी है.

पढ़ें-गैरसैंण बनी उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दी स्वीकृति

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि मशीन खराब हो जाने के कारण करीब 5 वार्ड को सैनिटाइज नहीं किया गया था. इसलिए अब मंगलवार और बुधवार को छूटे हुए वार्डों को सैनिटाइज किया जाएगा. साथ ही निगम प्रशासन ने पार्षदों को जिम्मेदारी दी थी कि उन्हें कहां सैनिटाइज करना है.

साथ ही उन्होंने कहा कि सैनिटाइज मशीन आवाज नहीं करती है. इसीलिए लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इसीलिए वे कह रहे हैं कि उनके वार्ड सैनिटाइज नहीं किए गए हैं. दूसरी बात ये है कि सैनिटाइज घर के अंदर नहीं किया जाता है. निगम प्रशासन उन स्थानों को सैनिटाइज करता है, जहां पर लोगों के हाथ टच होते हैं. जैसे की गेट, रेलिंग और दुकानें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details